खेल

VIDEO: मैंने भी 3 विकेट लिए… मेरे बारे में भी पूछ लिया करो… सिराज ने जबरदस्ती करवाई अपनी तारीफ

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के बूते भारत ने कंगारुओं को पूरे 50 ओवर भी नहीं खेलने दिए. वानखेड़े स्टेडियम में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज छाए रहे. दोनों ने कुल 6 विकेट झटके.

नई दिल्ली.

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने वानखेड़े में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को 188 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद केएल राहुल की संयमित पारी के बूते भारत ने शानदार जीत दर्ज की. 3 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो गई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मोहम्मद सिराज मैच के बाद ग्राउंड पर साथी गेंदबाज का इंटरव्यू लेते हुए नजर आ रहे हैं. सीरीज का दूसरा वनडे 19 मार्च को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.

बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शनिवार को एक वीडियो अपलोड किया. वीडियो में मोहम्मद सिराज साथ पेसर मोहम्मद शमी का इंटरव्यू लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में सिराज अनुभवी तेज गेंदबाज शमी से पूछते हैं,’ आपने कातिलाना स्पैल डाली. आपने टेस्ट मैच खेला, उसके बाद आप यहां आए. बाद में दो दिन प्रैक्टिस थी. एक दिन ऑप्शनल था क्योंकि हमने आपको रिकवरी के लिए टाइम दिया था. लेकिन आप दोनों दिन प्रैक्टिस में नहीं आए और सीधा मैच खेलने उतरे. इतनी गर्मी में जिस तरह से आपने गेंदबाजी की वो काबिलेतारीफ है. आप इसे कैसे मैनेज करते हैं? इसपर शमी ने कहा कि भाई, आप अहमदाबाद में टेस्ट मैच नहीं खेले. 40 ओवर के बाद मुझे लगता है कि मुझे रिकवरी की जरूरत थी. वो रिकवरी मैंने पूरी की और मैच खेलने आया.’

 

मुंबई वनडे में मोहम्मद शमी ने 6 ओवर की गेंदबाजी में 2 ओवर मेडन रखते हुए 17 रन देकर 3 विकेट निकाले जबकि मोहम्मद सिराज ने 5.4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इंटरव्यू में सिराज साथी मोहम्मद शमी से पूछते हैं कि मैंने भी 3 विकेट लिए, मेरे बारे में भी पूछ लिया करो. इसके बाद शमी कहते हैं, ‘ वही तो पूछ रहा हूं. भाई अच्छे माइंडसेट रखो. आपने तीन विकेट लिए हैं. कुछ प्लान किया था. इसके बाद सिराज ने कहा कि ये आपके साथ रहने का असर है.’
मुंबई वनडे में मोहम्मद शमी ने 6 ओवर की गेंदबाजी में 2 ओवर मेडन रखते हुए 17 रन देकर 3 विकेट निकाले जबकि मोहम्मद सिराज ने 5.4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इंटरव्यू में सिराज साथी मोहम्मद शमी से पूछते हैं कि मैंने भी 3 विकेट लिए, मेरे बारे में भी पूछ लिया करो. इसके बाद शमी कहते हैं, ‘ वही तो पूछ रहा हूं. भाई अच्छे माइंडसेट रखो. आपने तीन विकेट लिए हैं. कुछ प्लान किया था. इसके बाद सिराज ने कहा कि ये आपके साथ रहने का असर है.’

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button