विराट कोहली को किसने चुना कप्तानी के लिए? खुद खोला राज, 2011 वर्ल्ड कप को खास वजह से करते हैं याद

विराट कोहली (Virat Kohli) को पहली बार 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी मिली थी. एमएस धोनी (MS Dhoni) ने दौरे के बीच में अचानक संन्यास ले लिया था. कोहली टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान भी बने. उन्होंने बतौर कप्तान 40 टेस्ट जीते हैं.
नई दिल्ली.
विराट कोहली (Virat Kohli) को 2014-15 में भारतीय टीम की कप्तानी मिली थी. एमएस धोनी (MS Dhoni) ने दौर के बीच में टेस्ट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. बाद में कोहली वनडे और टी20 टीम के कप्तान भी बने. लेकिन कोहली को कप्तानी के लिए किसने चुना, अब खुद उन्हाेंने इस राज से पर्दा उठाया है. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने उन्हें अगला कप्तान बनाए जाने की बात कही थी. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने विदेशों में खासकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में सफलता पाई. टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंची. हालांकि यहां उसे हार मिली थी.
आरसीबी के पॉडकास्ट के बातचीत के दौरा विराट कोहली ने कहा, एमएस धोनी ने मुझे कप्तानी के लिए चुना थे. वे सही व्यक्ति थे. उन्हें मुझे पर पूरा भरोसा था. कप्तानी को लेकर कोहली ने कहा कि इससे पहले भी मैं टीम के लिए कई विजयी पारी खेल चुका था. ऐसे में मुझे खेल के बारे में पता था. मैं पिच, गेंद, कंडीशन, बैटर को समझने और अपने गेंदबाजों को हमेशा समझने की कोशिश करता रहता था. इससे मुझे कप्तानी में काफी मदद मिली.
धोनी का हमेशा सपोर्ट मिला
विराट कोहली ने कहा कि जब मैं कप्तान बना तो हमेशा एमएस धोनी से सलाह लेता था. वे भी मेरी मदद करते थे. मुझे कभी भी इस बात का बुरा नहीं लगा कि वे मुझे क्यों सलाह दे रहे हैं. वे मेरे ऊपर पूरा विश्वास करते थे. मालूम हो कि विराट कोहली भारतीय टेस्ट इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं. उनसे अधिक टेस्ट बतौर कप्तान अन्य कोई भारतीय नहीं जीत सका है. कोहली ने बतौर कप्तान अपने पहले ही टेस्ट में शतक भी ठोका था.
टीम में चुने जाने का नहीं था भरोसा
टीम इंडिया ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था. उस टीम में सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज शामिल थे. विराट काेहली ने कहा कि उस टीम में सचिन जैसे दिग्गज शामिल थे. ऐसे में मुझे टीम में चुने जाने का भरोसा नहीं था, लेकिन मुझे मौका मिला. अंत में हम ट्रॉफी जीतने में भी सफल रहे.