तारा सिंह को देख खड़े हुए रौंगटे, लगे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे, फैंस बोले- लाहौर नहीं पूरा पाकिस्तान लेंगे

Gadar 2 Teaser: सनी देओल की नई फिल्म गदर 2 का टीजर लॉन्च हो चुका है, जिसमें वह एक बार फिर तारा सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं. सनी देओल का तेवर और गुस्सा देखकर फैंश के होश उड़ गए हैं और वे कमेंट बॉक्स में टीजर और सनी देओल की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं.
नई फिल्म.
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 (Gadar 2) का धमाकेदार टीजर सोमवार को जारी हो चुका है, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. 22 साल बाद सनी देओल एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर तारा सिंह बनकर वापसी करने जा रहे हैं. टीजर में उनका तेवर देखकर फैंस के रौंगटे खड़े हो गए हैं. सनी देओल के फैंस उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं और रिएक्शंस दे रहे हैं.
22 साल बाद तारा सिंह बनकर लौटे सनी देओल
सनी देओल ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘गदर 2’ का टीजर शेयर किया है, जिसमें वह तारा सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं. टीजर की शुरुआत में एक महिला की आवाज सुनाई देती है जो कहती है, ‘दामाद है वो पाकिस्तान का. उसे नारियल दो, तीखा लगा… वरना इस बार वो दहेज में लाहौर ले जाएगा.’ इसके बाद सनी देओल बस से उतरते हैं. उनके चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आता है. एक सीन में सनी देओल बैलगाड़ी का पहिया उठाकर लोगों के ऊपर फेंकते हुए नजर आते हैं.
फिल्म का टीजर देख फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस
‘गदर 2’ के टीजर में सनी देओल का ये अवतार देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘दामाद नहीं बाप है पाकिस्तान का. और इस बार दहेज में पूरा पाकिस्तान ले जाएगा.’ दूसरे ने लिखा, ‘गदर अब मचेगा थिएटर में’. वहीं, सनी देओल के एक और फैन ने कमेंट किया, ‘दहेज में लाहौर नहीं पूरा पाकिस्तान लेंगे.’ सनी देओल के फैंस इस तरह कमेंट बॉक्स में रिएक्शंस दे रहे हैं. मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ‘गदर’ को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया ताकि फिल्म को लेकर लोगों की यादें ताजी हो जाएं.

(फोटो साभार: स्क्रीनशॉट/इंस्टाग्राम)
बता दें कि ‘गदर 2’ में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे. इस फिल्म में सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह बनकर पाकिस्तान जाएंगे. फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है, जो इसके पहले पार्ट ‘गदर’ के डायरेक्टर थे. 11 अगस्त, 2023 को ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ‘गदर’ साल 2001 में रिलीज हुई थी, जिसने दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.