पत्रकार को कुचलने के आरोपी पंढरीनाथ आंबेरकर की जांच में चौंकाने वाला खुलासा, दो साल पहले भी ऐसी ही वारदात को दिया था अंजाम

सोमवार की शाम एक एसयूवी ने शशिकांत वारिशे को कुचल दिया था। जिसके बाद अगले दिन इलाज के दौरान पत्रकार की अस्पताल में मौत हो गई थी।
मुंबई
सोमवार (6 फरवरी) को पत्रकार शशिकांत वारिशे को कुचलने के आरोप में गिरफ्तार पंढरीनाथ आंबेरकर का महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स फैक्ट्री की स्थापना का विरोध करने वाले लोगों के साथ मारपीट का इतिहास रहा है। पुलिस रिकॉर्ड से पता चलता है कि उसने पहले भी एक रिफाइनरी विरोधी कार्यकर्ता को कुचलने की कोशिश की थी।
एक्टिविस्ट को टक्कर मारने के मामले में जमानत पर है पंढरीनाथ आंबेरकर
अप्रैल 2020 में कुंभवडे गांव के तत्कालीन सरपंच के बेटे और एक्टिविस्ट मनोज मयेकर पंढरीनाथ आंबेरकर की एसयूवी से टक्कर लगने से घायल हो गए थे। मयेकर कोल्हापुर के एक अस्पताल में दो हफ्ते तक भर्ती थे। इस केस में मामला दर्ज होने के बाद आंबेरकर को बाद में जमानत दे दी गई थी।
रत्नागिरी में पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR के अनुसार, आंबेरकर ने अप्रैल 2020 में जब मनोज मयेकर मोटरसाइकिल पर कुंभवड़े घर जा रहे थे। तेज गति से वाहन चला रहे आंबेरकर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी जिससे मयेकर घायल हो गए। एफ़आईआर में कहा गया है कि यह घटना पंढरीनाथ आंबेरकर के मनोज मयेकर और उनके पिता पंधारी मायेकर के साथ हुए झगड़े का नतीजा थी। इस मामले की सुनवाई फिलहाल राजापुर तालुका के मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही है। मयेकर के पिता जो उस समय गांव के सरपंच थे उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने रिफाइनरी का विरोध किया था जिससे आंबेरकर नाराज थे।
पत्रकार शशिकांत वारिशे केस में पंढरीनाथ आंबेरकर गिरफ्तार
दरअसल, सोमवार को थार कार और दुपहिया वाहन की टक्कर में राजापुर के पत्रकार शशिकांत वारिशे की मौत हो गई थी। पंढरीनाथ आंबेरकर को पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया है और उसे 7 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। वारिशे ‘महानगरी टाइम्स’ अखबार के लिए काम कर रहे थे। वहीं, कोंकण रिफाइनरी विरोधी संघर्ष समिति के अध्यक्ष अशोक वालम ने आरोप लगाया है कि पत्रकार वारिशे की हत्या कोई हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या थी।
शशिकांत ने पंढरीनाथ आंबेरकर के खिलाफ की थी खबर प्रकाशित
पत्रकार शशिकांत ने अपने अखबार में 6 फरवरी की सुबह पंढरीनाथ आंबेरकर के खिलाफ खबर प्रकाशित की थी। आरोप है कि इसी से नाराज होकर पंढरीनाथ ने अपनी जीप से शशिकांत के स्कूटर को टक्कर मार दी थी। हालांकि, पुलिस ने अभी मामले में हत्या का नहीं बल्कि गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पंढरीनाथ आंबेरकर को गिरफ्तार कर लिया है।