
क्राइम कैप न्यूज की जांच में पता चला कि फाइटर पायलट मावया सूदन की तस्वीर को एनडीए की परीक्षा पास करने वाली सानिया मिर्जा के नाम पर वायरल किया जा रहा है। सानिया अभी फाइटर पायलट नहीं बनी हैं। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में ट्रेनिंग के बाद ही उनके फाइटर पायलट बनने का रास्ता साफ होगा। ऐसे में यह कहना गलत होगा कि सानिया मिर्जा फाइटर पायलट बन गई हैं।
नई दिल्ली (क्राइम कैप न्यूज)। यूपी के मिर्जापुर के एक गांव की सानिया मिर्जा ने एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) की प्रवेश परीक्षा पास कर ली। इसी के साथ उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स भ्रामक दावे के साथ किसी और की तस्वीर वायरल कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि सानिया मिर्जा देश की पहली मुस्लिम फाइटर पायलट बन गई हैं। क्राइम कैप न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ। पड़ताल में पता चला कि सानिया ने अभी केवल एनडीए की परीक्षा पास की है। पुणे के समीप खड़कवासला में स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में ट्रेनिंग के बाद ही उनके फाइटर पायलट बनने का रास्ता साफ होगा। वायरल तस्वीर में जिस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया, वह उनकी न होकर राजौरी की फाइटर पायलट मावया सूदन की हैं।