मनोरंजन

शबाना आजमी का खुलासा, जावेद अख्तर से शादी के खिलाफ थे घरवाले, लेखक की पहली पत्नी के बारे में कही ये बात

मुंबई

दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी अलग तरह की फिल्में करने के लिए तो जानी ही जाती हैं साथ ही वह काफी मुखर भी रही हैं। शबाना आजमी ने यूट्यूब पर ट्विंकल खन्ना के चैट शो में जावेद अख्तर के साथ अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उनके घरवाले जावेद अख्तर से शादी के खिलाफ थे। एक्ट्रेस ने उस वक्त को काफी मुश्किलों भरा बताया। लोग उनके बारे में गॉसिप कर रहे थे जो कि उनके लिए आसान नहीं था।

बेहद मुश्किलों भरा वक्त

शबाना आजमी कहती हैं कि ‘वह शादीशुदा थे, उनके बच्चे थे, यह वाकई काफी मुश्किल समय था। इसलिए मुझे लगता है कि लोगों को अटकलें नहीं लगानी चाहिए। लोगों के गॉसिप ने इसे और भी कठिन बना दिया। और जाहिर है लोग यह कहने जा रहे हैं कि, आप खुद को फेमिनिस्ट कहती हैं और फिर आपने खुद को इस स्थिति में कैसे खड़ा कर लिया।‘

इसलिए चुप रही

शबाना आजमी आगे कहती हैं कि ‘उस वक्त मेरे पास एक विकल्प था जिससे मैं खुद को सही तरीके से प्रस्तुत कर सकती लेकिन फिर मैंने सोचा अगर मैंने ऐसा किया तो और ज्यादा गॉसिप होने लगेंगी इसलिए मैंने चुप रहने का फैसला लिया। जब वक्त होगा तब लोगों को पता चल जाएगा और ठीक ऐसा ही हुआ।‘

पहनी पत्नी हनी ईरानी पर क्या बोलीं

‘अब इसमें जो अच्छी चीज हुई वह यह है कि, मैं इसका श्रेय हनी (हनी ईरानी) को देती हूं, क्योंकि इन सबके बीच उन्होंने कभी भी बच्चों के दिमाग में मेरे खिलाफ जहर नहीं भरा। वह सही होती लेकिन उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया। यही नहीं जब बच्चे छोटे थे तब उन्होंने उन्हें हमारे साथ लंदन भेज दिया और हमारे बीच एक बॉन्डिंग बन गई। उनके, जावेद और मेरी वजह से आज जोया और फरहान के साथ एक अच्छा रिलेशनशिप है।

बता दें कि शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने साल 1984 में शादी की थी।

इस आर्टिकल को शेयर करें

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button