हेल्थ

बथुआ साग खाने के हैं कई फायदे, सेहत संबंधी इन समस्याओं के उपचार में मिलती है मदद, पढ़ें एक्सपर्ट टिप्स

बथुआ का साग सेवन करने से कब्ज, लीवर और यूरिन रिलेटेड डिजीज में काफी फायदेमंद होता है. सर्दियों में होने वाले बालों की समस्या जैसे ड्राइनेस, डैंड्रफ हटाने में भी यह लाभदायक है.

सर्दी के मौसम में बथुआ साग का सेवन सेहत के लिये काफी लाभदायक है. बथुआ का साग न सिर्फ खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है, बल्कि इसमें भरपूर औषधीय गुण भी होते हैं. बथुआ का साग सेवन करने से कब्ज, लीवर और यूरिन रिलेटेड डिजीज में काफी फायदेमंद होता है. सर्दियों में होने वाले बालों की समस्या जैसे ड्राइनेस, डैंड्रफ हटाने में भी यह लाभदायक है. बथुआ साग के फायदों के बारे में हमारे एक्सपर्ट क्या कहते हैं जानें…

बथुआ में पाये जाते हैं ये विटामिन और मिनरल्स

होड़ोपैथिक विशेषज्ञ डॉ. पीपी हेंब्रम बताते हैं कि बथुआ को अंग्रेजी में लैम्ब्स क्वाटर्स (Lambs Quarters) कहा जाता है, जबकि इसका वैज्ञानिक नाम केनोपोडियम एलबम (Chenopodium album) है. बथुवा अनादि काल से खाया जाता है. सीधे तौर पर बथुआ गुणों की खान है. बथुआ में कई विटामिन और मिनरल्स मिलते हैं. विटामिन बी वन, बी टू, बी थ्री, बी फाइव, बी सिक्स, समेत विटामिन सी से भी यह साग भरपूर है. इसमें कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, मैगनीज, फास्फोरस, पोटैशियम, सोडियम व जिंक मिलते हैं.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button