“अब पप्पू कौन है”: TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर कसे तंज

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया कि बीजेपी करोड़ों में विधायक खरीदती है, इसके बावजूद विपक्ष के 95% सदस्य ईडी जांच का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सजा दिलाने का प्रतिशत केवल 0.5 प्रतिशत है. मोइत्रा ने अपने भाषण में बार-बार यही वाक्य दोहराया, ‘अब पप्पू कौन है?’
महुआ मोइत्रा ने नरेंद्र मोदी सरकार पर भारत के विकास के बारे में “झूठ” फैलाने का आरोप लगाया.
नई दिल्ली:
भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) मंगलवार को लोकसभा में खूब गरजीं. केंद्र के बजट अनुमानों से ज्यादा फंड्स की जरूरत बताने पर मोइत्रा ने कहा कि ‘सरकार और सत्ताधारी पार्टी ने पप्पू शब्द का आविष्कार किया. आप इसका इस्तेमाल भयानक अक्षमता जताने के लिए करते हैं.’ इसके बाद मोइत्रा आंकड़ों के जरिए समझाने लगीं कि ‘असली पप्पू कौन है.’ इसके जवाब में उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज से बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने ऐसी बात कही कि सदन में हंगामा हो गया.
जगदंबिका पाल ने प्रकिया समझाते हुए कहा कि अगर राज्य ऐसा करें तो… उन्होंने एक शब्द का इस्तेमाल किया जिसपर विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे. उस वक्त लोकसभा की अध्यक्षता कर रहे राजेंद्र अग्रवाल ने पाल की टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटाने को कहा.
दरअसल, सदन में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, ‘हर साल फरवरी में बजट पेश करते हुए सरकार जनता को भरोसा दिलाती है कि अर्थव्यवस्था बहुत अच्छी स्थिति में है. सभी लोगों को बुनियादी सुविधाएं जैसे गैस-सिलेंडर, आवास, बिजली मुहैया कराई जा रही है. सरकार के ये दावे सिर्फ झूठे होते हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘दिसंबर में सारा झूठ सामने आ जाता है. अब सरकार कह रही है कि उसे बजट अनुमानों से ज्यादा 3.26 लाख रुपये के फंड की जरूरत है.’
2022-23 के लिए अतिरिक्त अनुदान की मांगों पर लोकसभा की बहस में महुआ मोइत्रा ने नरेंद्र मोदी सरकार पर भारत के विकास के बारे में “झूठ” फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अर्थव्यवस्था पर नियंत्रण करने की अपील की, जो टीएमसी नेता के अनुसार पतन की ओर जा रहा है.
मोइत्रा ने लेखक जोनाथन स्विफ्ट के हवाले से शुरुआत की. उन्होंने कहा, “जिस प्रकार सबसे निकृष्ट लेखक के भी पाठक होते हैं, उसी प्रकार सबसे बड़े झूठे के भी विश्वासी होते हैं. अक्सर ऐसा होता है कि किसी झूठ पर केवल एक घंटे के लिए विश्वास किया जाए, तो वह अपना काम कर चुका होता है. झूठ उड़ता है और सच्चाई इसके बाद लंगड़ा कर आती है.” इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर “पप्पू” शब्द गढ़ने को लेकर सरकार को निशाने पर लिया.
मोइत्रा ने आरोप लगाया कि बीजेपी करोड़ों में विधायक खरीदती है, इसके बावजूद विपक्ष के 95% सदस्य ईडी जांच का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सजा दिलाने का प्रतिशत केवल 0.5 प्रतिशत है. मोइत्रा ने अपने भाषण में बार-बार यही वाक्य दोहराया, ‘अब पप्पू कौन है?’
मोइत्रा ने सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान का भी हवाला दिया. बकौल मोइत्रा, ‘वित्त मंत्री ने कल हमारे बारे में कहा कि हम विदेश के दुश्मन हैं और हमारे भीतर जलन की भावना है.’ TMC सांसद ने कहा कि सरकार से सवाल पूछना विपक्ष का अधिकार है और जवाब देना उसका राजधर्म है.