मनोरंजन

Gadar 2: 20 साल बाद फिर होगी सनी देओल की पाकिस्तान से जंग, 200 सैनिकों के रोल के लिए चुने गए इस शहर के लड़के

Gadar 2: सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘गदर 2’ 26 जनवरी 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

नई दिल्ली

Gadar 2: 15 जून 2001 को सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर’ रिलीज हुई, फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। अब 20 साल बाद फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ ‘गदर 2’ बना रहे हैं। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है, फिल्म में उत्कर्ष शर्मा भी होंगे जो सनी देओल के बेटे के रोल में होंगे।

फिल्म ‘गदर 2’ में एक बार फिर पाकिस्तान से जंग दिखाई जाएगी और जवान के रोल के लिए इंदौर के 200 जवान लड़कों को चुना गया है। ये सभी नौजवान इंदौर फिजिकल एकेडमी इंदौर में रहकर भारतीय सेना की तैयारी कर रहे हैं। फिलहाल 62 जवान फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, ये शूटिंग 22 दिन तक चलेगी। फिल्म में भारत-पाकिस्तान के बीच लड़ाई का सीक्वेंस फिल्माया जा रहा है इसी के लिए इंदौर के इन नौजवान लड़कों को साइन किया गया है। ये सभी मजदूर और किसानों के बेटे हैं।

सेना में जाएगा तारा सिंह का बेटा

20 साल बाद एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की जंग गदर 2 में दिखाई जाएगी, खबरों के मुताबिक तारा सिंह यानी कि सनी देओल का बेटा जीते उर्फ उत्कर्ष शर्मा सेना के जवान के रोल में होंगे, और युद्ध के बीच अपने बेटे के बचाने के लिए सनी देओल एक बार फिर सरहद पार करके पाकिस्तान जाएंगे। पहली फिल्म में तारा और सकीना की लव स्टोरी दिखाई गई थी देखना दिलचस्प होगा कि इस बार लव एंगल के लिए किस एक्ट्रेस को साइन किया जाएगा।

ऐस चुने गए इंदौर के नौजवान

फिल्म गदर 2 में सेना के अफसर का किरदार निभा रहे इंदौर के जितेंद्र पोरवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि एक साल पहले फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा अपनी टीम के साथ आए थे और कर्नल से मुलाकात की थी। उनका कहना था कि जो बच्चे यहां सेना की तैयारी कर रहे हैं वे काफी जोशीले हैं और फुर्ती वाले हैं, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इनके बारे में पता चला। फिल्म की शूटिंग के लिए उन्होंने 200 लड़कों को लेने की बात कही है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button