रणबीर-श्रद्धा से प्रभास-कृति तक, बॉलीवुड की ये फ्रेश जोड़ियां मचाएंगी धमाल

Welcome 2023:2023 में कई बड़ी बॉलीवुड फिल्में रिलीज होने वाली हैं, आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जिसमें फ्रेश कपल दिखने वाले हैं।
नई दिल्ली
Welcome 2023: 2023 सिनेमा प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि कई बड़ी फिल्में अगले साल रिलीज होगीं, इस साल की खासियत ये है कि कई फ्रेश जोड़ियां ऑनस्क्रीन धमाल मचाएंगी। नई जोड़ियों की केमिस्ट्री पर्दे पर किस तरह आग लगाती हैं ये देखने के लिए तो फैंस भी उत्साहित हैं। क्या पता ये जोड़ियां शाहरुख-काजोल और अक्षय-रवीना जैसी सुपरहिट हो जाएं।
श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर – लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म
लव रंजन की मोस्ट अवेटेड फिल्म में पहली बार श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर स्क्रीन शेयर करेंगे, फैंस इस फिल्म के लिए उत्साहित हैं और अक्सर फिल्म से लीक हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। अभी तक इस फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन दर्शकों की उम्मीदें इस फिल्म से बहुत ज्यादा हैं।
प्रभास और कृति सेनन – आदिपुरुष
प्रभास और कृति सेनन के अफेयर की खबरें जोरों-शोरों पर सुनाई दे रही हैं, ऐसे में दोनों को ऑनस्क्रीन देखना भी फैंस के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं होगा। दोनों मैथलॉजिकल ड्रामा ‘आदिपुरुष’ में पहली बार साथ नजर आएंगे और राम-सीता के रोल में फैंस को सरप्राइज करेंगे।
सारा अली खान और विक्की कौशल – लक्ष्मण उटेकर की अगली फिल्म
सारा अली खान और विक्की कौशल की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर दिखेगी, लक्ष्मण उटेकर की फिल्म में दोनों पहली बार साथ काम कर रहे हैं, दोनों की जोड़ी क्या धमाल मचाती है ये तो आने वाले समय में पता चल ही जाएगा।
प्रभास और श्रुति – सालार
प्रभास और श्रुति हासन भी पहली बार स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार में दोनों साथ काम कर रहे हैं, फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैं। यह एक गैंगस्टर ड्रामा मूवी है।
जैकलीन फर्नांडीज और विद्युत जामवाल – क्रैक
जैकलीन फर्नांडीज और विद्युत जामवाल एक्शन फिल्म ‘क्रैक’ में साथ काम कर रहे हैं, 2023 में यह फिल्म रिलीज होगी जिसमें जैकलीन भी एक्शन करती दिखेंगी। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है, देखना होगा कि ये जोड़ी फैंस को कितनी पसंद आती है।
सारा अली खान और विक्रांत मैसी – गैसलाइट
सारा अली खान सिर्फ विक्की कौशल ही नहीं बल्कि विक्रांत मेस्सी के साथ भी पहली बार काम करने वाली हैं। ‘गैसलाइट’ में सारा अली खान और विक्रांत मैसी साथ नजर आएंगे। यह फिल्म गुजरात की खूबसूरत लोकेशन्स में शूट हुई है।
यामी गौतम धर और प्रतीक गांधी – धूम धाम
यामी गौतम एक बार फिर स्क्रीन पर धमाल मचाने वाली हैं, इस फिल्म में उनके साथ प्रतीक गांधी लीड रोल में होंगे। यामी और प्रतीक की फ्रेश जोड़ी फैंस को कितनी पसंद आएगी ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन फैंस इस बात के लिए बेहद उत्साहित हैं कि उरी के बाद यामी अपने पति आदित्य धर के निर्देशन में दोबारा काम करती दिखेंगी। यह एक्शन कॉमेडी फिल्म है।
रकुल प्रीत सिंह और अर्जुन कपूर – मेरे हसबैंड की बीवी
रकुल प्रीत सिंह जिस भी एक्टर के साथ काम करती हैं उनकी जोड़ी जम जाती है, पहली बार रकुल अर्जुन कपूर के साथ काम करने वाली हैं देखना दिलचस्प होगा कि फैंस को ये जोड़ी कितनी पसंद आती है।
शोभिता धुलिपाला और आदित्य रॉय कपूर – नाइट मैनेजर रीमेक
नाइट मैनेजर की रीमेक में शोभिता धुलिपाला और आदित्य रॉय कपूर पहली बार साथ नजर आएंगे। संदीप मोदी ने इस फिल्म को निर्देशित किया है।
सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन – युद्धरा
फिल्म युद्धरा के पहले पोस्टर ने फैंस को उत्साहित कर दिया है। सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन इस फिल्म में पहली बार रवि उदयावर के निर्देशन में बनी फिल्म में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।
अलाया एफ और राजकुमार राव- ‘श्री’
अलाया एफ और राजकुमार राव पहली बार फिल्म ‘श्री’ में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। राजकुमार और अलाया दोनों ही अपनी एक्टिंग के लिए तारीफें बटोरते हैं। यह फिल्म श्रीकांत बोला की बायोपिक है जो एक नेत्रहीन बिजनेसमैन हैं।
दिशा पाटनी और सिद्धार्थ – योद्धा
बॉलीवुड की सबसे हॉट एंड फिट एक्ट्रेस अभिनेत्री दिशा पाटनी एमएमए में जबरदस्त ट्रेनिंग ले रही हैं और उन्होंने अपने जिम वर्कआउट को बढ़ा दिया है, क्योंकि वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक्शन फिल्म ‘योद्धा’ में नजर आने वाली हैं, फैंस इस हॉट जोड़ी को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।
दिशा पाटनी और सूर्या – सूर्या 42
दिशा पाटनी तमिल स्टार सूर्या की अगली फिल्म में पहली बार सूर्या के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इस पीरियड ड्रामा फिल्म का निर्देशन शिव कर रहे हैं। फिल्म में सूर्या एक राजकुमार का किरदार निभा रहे हैं।