सरकारी भर्तियों में हो रही धांधली:भाजपा विधायक बाबुश मॉन्सरेट

गोवाः भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, बोले- सरकारी भर्तियों में हो रही धांधली
भाजपा विधायक बाबुश मॉन्सरेट के आरोप पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि वे इस मामले को देखेंगे।
पणजी
गोवा के भाजपा विधायक ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि सरकारी भर्तियों में धांधली हो रही है। पणजी से विधायक अतानासियो उर्फ़ बाबुश मॉन्सरेट ने आरोप लगाया कि गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ज्यादातर नौकरियां वालपोई विधानसभा क्षेत्र के लोगों को दी गई है जो स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे का विधानसभा क्षेत्र है।
हालांकि विश्वजीत राणे ने भाजपा विधायक के आरोपों से इनकार किया। राणे ने समाचार पत्र द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि जो नाम सामने आए, वे बिना किसी के हस्ताक्षर के हैं और गलत हैं। मुझे यह अपने विभाग से पता चला है। मैंने भाजपा विधायक बाबुश मॉन्सरेट से कहा कि यह सही सूची नहीं है और वे भी इससे सहमत हो गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सूची में गोवा मेडिकल कॉलेज का नाम भी नहीं था और उनके आरोप तथ्यात्मक रूप से गलत थे।
इससे पहले शनिवार को भाजपा विधायक बाबुश मॉन्सरेट ने अपनी ही पार्टी के विधायक एंटोनियो फर्नांडीस और फ्रांसिस्को सिलवीरा के साथ गोवा मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों से मुलाक़ात की थी। इसके बाद उन्होंने कहा था कि वे इस मुद्दे को राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के संज्ञान में लाएंगे। गोवा मेडिकल कॉलेज के बाहर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकारी नौकरी योग्यता के आधार पर दी जानी चाहिए और यह सिर्फ एक निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को नहीं दिया जा सकता है। गोवा मेडिकल कॉलेज एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है, हम एक ही पार्टी से हो सकते हैं लेकिन हम इस बकवास को बर्दाश्त नहीं कर सकते।
इसके बाद भाजपा विधायक बाबुश मॉन्सरेट ने राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री पर इंजीनियर भर्ती में धांधली करने का आरोप लगाया। भाजपा विधायक ने कहा कि मैं सीधा आरोप लगा रहा हूं कि पीडब्ल्यूडी मंत्री ने लोगों के नाम चुनने के लिए उनसे पैसे लिए हैं। मेरे पास यह सबूत है कि लोगों ने मंत्री को पैसे दिए हैं और मंत्री ने सबसे अधिक बोली लगाने वाले को नौकरियां बेच दी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लोगों ने नौकरी पाने के लिए 25 लाख रुपए भी दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि चयनित उम्मीदवारों की सूची को तुरंत वापस लेने की जरूरत है।
हालांकि भाजपा विधायक के आरोप पर जब पीडब्ल्यूडी मंत्री दीपक पावस्कर से उनकी प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि वे इस मामले को देखेंगे।
आम आदमी पार्टी के नेता अमित पालेकर ने भी गोवा मेडिकल कॉलेज में नौकरियों में धांधली करने का आरोप लगाया था। अमित पालेकर ने कहा था कि 105 नौकरियों में से 96 नौकरियां मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र के लोगों को दी गई। पालेकर ने इसकी जांच राज्य के सतर्कता विभाग से करने की मांग की थी। विपक्षी नेताओं द्वारा लगाए गए आरोप पर स्वास्थ्य मंत्री राणे ने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा दिखाई गई लिस्ट दूसरे राज्य की है न कि गोवा की है। ये सिर्फ चुनाव को लेकर किया जा रहा है