आपका हर एक वोट हरियाणा को खुशहाली और सामाजिक न्याय के पथ पर ले जाएगा : खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के लोगों से राज्य की खुशहाली तथा न्याय के लिए विधानसभा चुनाव में सबसे मतदान करने का आग्रह किया है
नई दिल्ली
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के लोगों से राज्य की खुशहाली तथा न्याय के लिए विधानसभा चुनाव में सबसे मतदान करने का आग्रह किया है।
खड़गे ने कहा, “आज हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान हो रहा है। मेरी हरियाणा के छत्तीस बिरादरी समेत सभी लोगों से अपील है कि वोट ज़रूर डालें। आपका एक वोट हरियाणा को खुशहाली और समाजिक न्याय के पथ पर ले जाएगा।”
उन्होंने कहा, “ईवीएम पर वोट डालने से पहले ये याद रखें कि पिछले 10 वर्षों में प्रदेश में बेरोज़गारी, महँगाई, भ्रष्टाचार, पेपर लीक, गाँवों और शहरों की बदहाली, पहचान पत्र में धांधली, महिला असुरक्षा, सामाजिक भेदभाव और आर्थिक असमानता के अलावा हरियाणा को कुछ नहीं मिला है।
सत्ता के लालच में हरियाणा के विकास का बंटाधार हुआ है। आज का आपका एक वोट इन सबपर विराम लगा देगा। हरियाणा फिर से तरक़्क़ी के रास्ते पर चल पड़ेगा। अगर हरियाणा का भविष्य बदलना है तो ईवीएम बटन दबाने की गूंज दिल्ली तक सुनाई देनी चाहिए ताकि पूरी तरह बदलाव हो सके।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने युवा मतदान से आग्रह करते हुए कहा, “मैं अपने युवाओं से, ख़ासकर पहली बार वोटिंग करने वाले नागरिकों से अनुरोध करता हूँ कि लोकतंत्र के इस उत्सव में ज़रूर भागीदारी बनें।