महाराष्ट्र

महाराष्ट्र: गोंदिया में मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन, हादसे में 50 से अधिक घायल; 10 की हालत गंभीर

महाराष्ट्र के गोंदिया में आज एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर होने की खबर आ रही है। इस हादसे के कारण एक बोगी पटरी से उतर गई। इस ट्रेन एक्सिडेंट में 50 यात्रियों के घायल होने की सूचना है।

गोंदिया।

महाराष्ट्र के गोंदिया शहर के पास रायपुर से नागपुर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर होने की खबर आ रही है। इस हादसे के कारण तीन बोगी पटरी से उतर गई। इस ट्रेन एक्सिडेंट में 50 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 यात्रियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

इस संबंध में प्राप्त सूचना के मुताबिक, पैसेंजर ट्रेन भगत की कोठी रायपुर से नागपुर की ओर प्रस्थान कर रही थी। तभी मालगाड़ी और पैसेंजर आमने-सामने आ गई। सिग्नल नहीं दिख रहा था। इस एक्सिडेंट में तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close