दीया और बाती फेम कनिष्का सोनी ने खुद से की शादी, बोलीं- मर्द की जरूरत नहीं, मैं देवी हूं

Kanishka Soni Marriage: दीया और बाती हम ऐक्ट्रेस कनिष्का सोनी के एक पोस्ट ने उनके फैन्स को हैरान कर दिया है। उन्होंने खुद से शादी करने की बात कही है साथ ही मंगलसूत्र पहने और मांग भरे दिख रही हैं।
बोलीं, अकेले खुश हूं
टीवी ऐक्ट्रेस कनिष्का सोनी के एक पोस्ट से उनके फैन्स हैरान हैं। यह पोस्ट कुछ दिन पुराना है लिकेन अब वायरल हो रहा है। कनिष्का ने फोटो शेयर की है जिसमें वह मांग में सिंदूर लगाए हैं साथ ही मंगलसूत्र पहने हैं। इसके साथ कैप्शन दिया है, खुद से शादी कर ली है क्योंकि मैंने अपने सारे सपने खुद पूरे किए हैं और सिर्फ एक ही इंसान है जिससे मैं प्यार करती हूं, वो मैं हूं। मुझे सारे सवालों के जवाब मिल रहे हैं, मुझे कभी किसी मर्द की जरूरत नहीं है… मैं हमेशा अकेले और अपने गिटार के साथ खुश हूं। मैं देवी हूं, शक्तिशाली और मजबूत हूं। शिवा और शक्ति सब कुछ मेरे भीतर हैं। शुक्रिया।
फेसबुक हुआ हैक
कनिष्का के इस पोस्ट पर कुछ लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं तो कुछ ने ट्रोल भी किया है। एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा है, मेरा फेसबुक हैक हो गया है, हैकर शायद मेरे खुद के शादी करने वाले पोस्ट से अपसेट था।
गुजरात का सोलोगैमी केस था चर्चा में
कनिष्का दीया और बाती, पवित्र रिश्ता, सावधान इंडिया जैसे कई सीरियल्स में आ चुकी हैं। हालांकि उन्होंने किसी रीति-रिवाज से शादी नहीं की बल्कि बस सोशल मीडिया पर अकेले रहने की अपनी विश रखी है। हालांकि बीते दिनों गुजरात में सोलोगैमी का केस सामने आ चुका है। क्षमा बिंदु नाम की लड़की ने खुद से शादी करने की घोषणा करके सबको हैरान कर दिया था। क्षमा की शादी चर्चा में रही थी।