मनोरंजन

O’ Romeo Teaser: प्यार के लिए सबकुछ दांव पर लगाने को तैयार शाहिद कपूर, फरीदा जलाल के डायलॉग ने उड़ाए होश

O’ Romeo Teaser: विशाल भारद्वाज की फिल्म ओ’ रोमियो का टीज़र रिलीज़ होते ही चर्चा में आ गया है. शाहिद कपूर इसमें बेहद डार्क और हिंसक अवतार में नजर आ रहे हैं, जो प्यार के लिए सब कुछ दांव पर लगाने को तैयार दिखते हैं. वहीं, फरीदा जलाल का अचानक आया बोल्ड डायलॉग दर्शकों को चौंका देता है.13 फरवरी को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

नई दिल्ली.
 शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की चौथी फिल्म ‘ओ’ रोमियो’ का पहला टीजर 10 जनवरी 2026 को रिलीज हो गया, जिसने फैंस को हैरान कर दिया. 1 मिनट 35 सेकंड का फाड़ू टीजर लोगों को नए कबीर सिंह की याद दिला रहा है. टीजर में शाहिद कपूर का अजीब और अनोखा किरदार, साथ ही नाना पाटेकर, दिशा पटानी, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी जैसे कलाकारों के रोमांचक कैरेक्टर्स दिखाए गए हैं. लेकिन इस किरदारोंके बीच सारी महफिल फरीदा जलाल लूट गईं हैं.

काउबॉय हैट, ब्लैक वेस्ट, टैटू से भरी बॉडी, ज्वेलरी और हिंसक अंदाज में शाहिद ‘छोटू’ को पुकारते हुए नजर आते हैं. जो एक नाव पर अपना खूनखराबा वाला रूप दिखाते हैं. टीजर के बीच में ही बॉलीवुड की फेवरेट ‘मां’ यानी फरीदा जलाल अचानक मातृ भाव वाली फील देती है.

फरीदा जलाल ने लूटी महफिल

टीजर में फरीदा जलाल का एक ऐसा डायलॉग है, जिसने सबका ध्यान खींच लिया. वह कहती हैं, ‘प्यार में उड़ते हो तो रोमियो, डूबते हो तो च***या.’ यह लाइन फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आई, सोशल मीडिया पर इसे ‘आउट ऑफ द सिलेबस’ कह रहे हैं.

शाहिद का डार्क और सॉफ्ट लुक

टीजर के आखिरी हिस्से में तृप्ति डिमरी की एंट्री होती है. यहीं शाहिद के किरदार का सॉफ्ट और रोमांटिक पक्ष सामने आता है. टीजर में शाहिद का हिंसक साइड फिर से दिखता है, लेकिन ट्रिप्टी डिमरी के इंट्रोडक्शन पर उनका लुक सॉफ्ट हो जाता है. फिल्म अनरेक्वाइटेड लव, पैशन, पेन और वेंजेंस पर आधारित है, जो ट्रू इवेंट्स से इंस्पायर्ड है.

13 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज हैं, जिन्होंने रोहन नरूला के साथ सह-लेखन किया है. फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है और यह 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कई फैंस ने इस टीज र को शाहिद की पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कबीर सिंह और कमीने’ की याद दिलाने वाला बताया है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button