‘बीमार हूं, 9 साल से जेल में हूं’: यौन उत्पीड़न केस में जमानत के लिए आसाराम बापू ने लगाई सुप्रीम कोर्ट से गुहार

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में आसाराम बापू ने कहा है कि मैं पिछले 9 सालों से जेल में हैं और उनकी उम्र 80 साल से ऊपर हो गई है. अब वह लगातार गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं लिहाजा सुप्रीम कोर्ट उनकी जमानत अर्जी पर विचार कर उन्हें जमानत दे.
नाबालिग छात्रा से यौन उत्पीड़न केस में जेल में बंद है आसाराम बापू
नई दिल्ली: नाबालिग छात्रा से यौन उत्पीड़न के मामले में जेल की सजा काट रहे आसाराम बापू ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है. उच्चतम न्यायालय ने आसाराम बापू की जमानत याचिका पर गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया है और 7 सितंबर तक जवाब मांगा है. अपनी याचिका में आसाराम बापू ने खराब सेहत और बीमारी का हवाला देते हुए जमानत की मांग की है.
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में आसाराम बापू ने कहा है कि उनके ऊपर जिस तरह के गंभीर मामले को लेकर ट्रायल चल रहे हैं ऐसे में उनको नहीं लगता कि ये ट्रायल उनके खिलाफ कभी खत्म होगा. जमानत अर्जी में यह भी कहा कि वह पिछले 9 सालों से जेल में हैं और उनकी उम्र 80 साल से ऊपर हो गई है. अब वह लगातार गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं लिहाजा सुप्रीम कोर्ट उनकी जमानत अर्जी पर विचार कर उन्हें जमानत दे.
आसाराम कई बार लगा चुके हैं जमानत की अर्जी
इससे पहले भी आसाराम बापू सुप्रीम कोर्ट से जमानत के लिए गुहार लगा चुके हैं. लेकिन कोर्ट ने उन्हें कोई राहत नहीं दी. पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम बापू को मेडिकल आधार पर अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था. आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करके मेडिकल आधार पर 6 हफ्ते की जमानत मांगी थी. लेकिन अंतरिम जमानत अर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. आसाराम 9 साल से जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है. इन 9 सालों में उन्होंने ने अपनी जमानत के लिये निचली कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक कई जमानत अर्जियां पेश की है लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल पाई है.
आसाराम बापू पर साल 2013 में अपनी नाबालिग शिष्या से रेप का आरोप है. इस मामले में वे जेल में बंद हैं. उनका भोपाल में भी एक आलीशान आश्रम है. आरोप है कि धर्म की आड़ में उन्होंने अरबों का साम्राज्य खड़ा किया. उनके आश्रम का मुख्यालय अहमदाबाद में है. सबसे संगीन आरोप यह है कि वो आशीर्वाद देने के नाम पर नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण करते थे. आसाराम बापू पर बड़े स्तर पर जमीन हड़पने के आरोप भी हैं.