Breaking News

नड्डा दो करोड़ नौकरियों, पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस के दाम पर जवाब देते तो अच्छा होता : कांग्रेस

पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने यह आरोप भी लगाया कि नड्डा ने जनता से जुड़े असली मुद्दों का जिक्र तक नहीं किया और सिर्फ हवा-हवाई बातें कीं.

मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर नड्डा ने कहा कि ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ मोदी सरकार की आत्मा है

नई दिल्ली: 

कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा नरेंद्र मोदी सरकार की आठ साल की उपलब्धियों का उल्लेख किए जाने के बाद सोमवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि अच्छा होता कि भाजपा प्रमुख हर साल दो करोड़ नौकरियों के वादे और पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी से जुड़े सवालों का जवाब देते.

पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने यह आरोप भी लगाया कि नड्डा ने जनता से जुड़े असली मुद्दों का जिक्र तक नहीं किया और सिर्फ हवा-हवाई बातें कीं.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘नड्डा जी, आपने दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था, नौकरियां तो मिली नहीं, जिनकी थी, उनकी भी छिन गई. आप बताइए कि सरकारी विभागों में इतने रिक्त पद क्यों हैं? आप बताइए कि बड़ी-बड़ी सरकारी कंपनियों को क्यों बेचा जा रहा है?”

गोहिल ने सवाल किया, ‘‘महंगाई की मार से लोग परेशान हैं. भाजपा अध्यक्ष को बताना चाहिए पेट्रोल-डीजल के दाम 100 रुपये क्यों हैं? एलपीजी के सिलेंडर का दाम 1000 रुपये से अधिक क्यों है? किसानों की आय दोगुनी करने के वादे का क्या हुआ? उज्जवला योजना विफल क्यों रही?”

उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि भाजपा अध्यक्ष इन सवालों का जवाब देते.

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक संस्कृति को बदलते हुए एक जवाबदेह एवं सक्रिय शासन की शुरुआत की है.

मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ मोदी सरकार की आत्मा है,

(इस खबर को  CRIME CAP NEWS टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button