मनोरंजन

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने शेयर की गुड न्यूज, एक्टर ने कहा – कई सालों से कर रहा था इसका इंतजार

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने फैंस के साथ खूब इंटरैक्ट करते हैं। वे अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में सब फैंस को अपडेट देते रहते हैं। अब एक्टर ने फैंस को गुड न्यूज दी है।

नई दिल्ली

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ टीवी के पॉपुलर कपल हैं। फैंस दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं और अब दोनों ने फैंस को एक गुड न्यूज दी है। इस गुड न्यूज को शेयर करते हुए शोएब ने बताया कि वह काफी समय से उनको इस गुड न्यूज को देने का इंतजार था और अब फाइनली उनको ये मौका मिल गया है। एक वीडियो के जरिए दोनों ने ये बात बताई है। दीपिका भी इस दौरान काफी एक्साइटेड दिखीं। उनके चेहरे पर भी बड़ी स्माइल दिख रही है। अब इससे पहले कि आप कुछ और कयास लगाएं आपको बता दें कि ये जो गुड न्यूज है वो दोनों के घर से रिलेटेड है। दरअसल, शोएब ने अपना खुद का मुंबई में घर खरीद लिया है। शोएब ने वीडियो शेयर किया और कहा, ‘मैं आप सभी के साथ एक गुड न्यूज शेयर करना चाहता हूं। मैंने फाइनली अपनी खुद की प्रॉपर्टी खरीद ली है मुंबई में।’

शोएब ने कहा, ‘मैं साल 2009 में मुंबई आया था और अब फाइनली 2022 में मैं खुद का घर खरीद पाया हूं। 13 साल का ये सपना अब पूरा हो रहा है। सबसे जरूरी बात ये है कि मैं इसे अपनी के लिए ले रहा हूं।’

दीपिका ने आगे कहा, ‘मुंबई में पहली प्रॉपर्टी जो है मेरी वो ये फ्लैट है और जब शोएब की अम्मी और परिवार मुंबई में शिफ्ट हुआ तो हमारे फ्लैट के नीचे वाला फ्लैट किराये के लिए खाली था तो वे लोग वहीं रहने लगे। तबसे लेकर अब तक अम्मी और परिवार वहीं उसी फ्लैट में रह रहा था।’

दोनो ने बताया कि कैसे इससे पहले उसी फ्लैट को मकान मालिक बेचना चाहते थे, लेकिन उस वक्त शोएब के पास इतने पैसे नहीं थे। अब फाइनली शोएब उसी फ्लैट को खरीद रहे हैं। दरअसल, शोएब चाहते थे कि उनका परिवार वहीं उसी फ्लैट में रहे क्योंकि विंग भी चेंज होता तो थोड़े दूर हो जाते हैं। शोएब ने कहा कि अब उनकी बहन भी अच्छा कर रही हैं तो अब  ज्यादा जिम्मेदारी नहीं हैं।

शोएब ने दीपिका की पॉपुलैरिटी पर भी बात की और कहा, ‘सभी को पता है कि दीपिका कितनी फेमस है। वह मुझसे ज्यादा फेमस है और मैं इस बात को खुशी-खुशी मानता हूं और अब मैं गर्व के साथ रह सकता हूं कि मैंने भी अपनी मेहनत से खुद से कुछ किया है।’

दीपिका फिर आगे शोएब को लेकर कहती हैं, ‘मुझे शोएब पर गर्व है क्योंकि शोएब काफी मेहनती हैं। उनके अंदर इस बात को लेकर कभी निराशा नहीं होती कि कौन कितना पॉपुलर। वह ये हर बार प्रूफ करते हैं कि उन्हें मुझपर गर्व है क्योंकि आदमियों के लिए ये आसान नहीं होता है।’

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button