गुजरात
गुजरात के वडोदरा में भड़की सांप्रदायिक हिंसा, 19 गिरफ्तार; कई घायल

पुलिस की ओर से बताया गया कि हिंसा की शुरुआत शहर के रावपुरा इलाके में दो अलग- अलग समुदाय के दोपहिया वाहनों के टकराने से हुई।
अहमदाबाद
गुजरात के वड़ोदरा में एक छोटे सी सड़क दुर्धटना ने सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया। भीड़ ने सड़कों पर आकर पत्थरबाजी की। एक धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ और आस पास के वाहनों को नुकसान पहुंचाया, जिसमें करीब 4 लोग घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद रविवार देर शाम पुलिस की ओर से दंगा करने के आरोप में 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
करेलीबाग पुलिस स्टेशन की ओर से हिंसा के बारे में बताते हुए कहा गया कि हिंसा की शुरुआत शहर के रावपुरा इलाके में दो अलग- अलग समुदाय के दोपहिया वाहनों के टकराने से हुई।