खेल

PBKS vs GT: गुजरात टाइटंस पर बरसे लियाम लिविंगस्टोन, ठोकी IPL 2022 की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी, चौके छक्कों से बना दिए 52 रन

लिविंगस्टोन ने गुजरात टाइंट्स के खिलाफ 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह आईपीएल 2022 का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। इस सीजन सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड केकेआर के पैट कमिंस के नाम है।

,नई दिल्ली

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का 16वां मुकाबला जारी है। गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रनों का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा दिया है। लियाम लिविंगस्टोन ने इस दौरान गुजरात के गेंदबाजों की जमकर खूब धुनाई की। इंग्लैंड के इस हरफनमौला ने 27 गेंदों पर 64 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान लिविंगस्टोन ने 52 रन तो चौके छक्कों से बना दिए। उन्होंने पारी के दौरान 7 चौके और 4 छक्के लगाए।

लिविंगस्टोन ने गुजरात टाइंट्स के खिलाफ 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह आईपीएल 2022 का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। इस सीजन सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के पैट कमिंस के नाम है जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 14 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।

बात मुकाबले की करें तो पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही ती। मयंक अग्रवाल 5 तो जॉनी बेयरस्टो 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। शिखर धवन (35) और लिविंगस्टोन के बीच तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी हुई। लिविंगस्टोन और धवन के आउट होने के बाद कोई पंजाब का बल्लेबाज 25 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।

जितेश शर्मा ने 11 गेंदों पर 23 और राहुल चाहर ने अंत में आकर 14 गेंदों पर 22 रन की नाबाद पारी खेल टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। गुजरात के लिए राशिद खान ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए वहीं दर्शन नालकंडे के खाते में दो सफलताएं आईं।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button