महाराष्ट्र

‘शिंदे सरकार महज 15 दिनों की मेहमान’, संजय राउत बोले- सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई रुकने से टला ‘डेथ वारंट’

शिवसेना (यूबीटी) के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने जलगांव में पत्रकारों के सामने अपने इस दावे को एक बार फिर से दोहराया है कि महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे की सरकार अगले 15 दिनों में गिर जाएगी. राउत ने कहा कि बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को अपना बोरिया-बिस्तर समेटने को कहा है. क्योंकि एनसीपी के नेता अजित पवार ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि 2024 के चुनाव तक इंतजार क्यों करना! एनसीपी अभी भी मुख्यमंत्री पद के लिए दावा कर सकती है.

संजय राउत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही गिरेगी शिंदे सरकार.

जलगांव.

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) आज महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पचोरा में पार्टी की एक रैली में भाषण देने वाले हैं और उससे पहले ही पार्टी ने दावा किया है कि राज्य में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की सरकार 15 दिनों में गिर जाएगी. शिवसेना (यूबीटी) के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) ने जलगांव में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ‘शिंदे सरकार का डेथ वारंट… सरकार 15 दिनों में गिर जाएगी.’ राउत ने कहा कि ‘मैंने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि शिंदे सरकार 15 दिनों में गिर जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई स्थगित हो गई. अब जब अदालत का फैसला आ जाएगा, तो शिंदे सरकार गिर जाएगी…’

‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक खबर के मुताबिक संजय राउत ने इससे पहले शनिवार को दावा किया था कि भाजपा ने मुख्यमंत्री से अपना बोरिया बिस्तर बांध लेने को कहा है. वह एनसीपी (NCP) नेता अजीत पवार (Ajit Pawar) की इस टिप्पणी पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे कि वह मुख्यमंत्री पद के लिए दावा करने के लिए तैयार हैं. शुक्रवार को पिंपरी चिंचवाड़ में सकाल समूह से एक इंटरव्यू के दौरान अजीत पवार ने कहा था कि ‘न केवल 2024 में, बल्कि अब भी मैं मुख्यमंत्री पद के लिए दावा करने के लिए तैयार हूं.’

इस बीच जब उद्धव ठाकरे आज जलगांव के पचोरा में पार्टी की एक रैली को संबोधित करने के लिए तैयार हैं, तो जलगांव में शिवसेना के दोनों गुटों के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है. शिवसेना के शिंदे से ताल्लुक रखने वाले महाराष्ट्र के जल आपूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटिल ने कहा कि उनका खेमा पथराव कर उद्धव ठाकरे की रैली को विफल कर सकता है. इस पर संजय राउत ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि पाटिल कोविड-19 महामारी के दौरान अस्पतालों के लिए उपकरणों की खरीद में करोड़ों रुपये के घोटाले में शामिल थे.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button