Breaking News

‘महंगाई मुक्त भारत’ अभियान, देश भर में धरना-प्रदर्शन महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, राहुल गांधी ने शुरू किया ‘महंगाई मुक्त भारत’ अभियान, देश भर में धरना-प्रदर्शन….

पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और अन्य चीजों के दामों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में विजय चौक पर धरना दिया. इस दौरान राहुल ने गैस सिलेंडर और मोटरसाइकिल पर फूल की माला चढ़ाई. नेता ‘चुनाव खत्म, लूट चालू’ के नारे लगाते नजर आए. देश के कई इलाकों से इस तरह के प्रदर्शन की खबरें हैं. इस पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas naqvi) ने पलटवार करते हुए कि इन लोगों को समझना चाहिए कि जो महंगाई बढ़ी है, वो रूस-यूक्रेन युद्ध और सप्लाई चेन में बाधा आने से बढ़ी है. यह सिर्फ भारत में ही नहीं हो रहा है.

नई दिल्ली.

 पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और अन्य चीजों के दामों में हो रही बढ़ोतरी (Fuel price hike) के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल शुरू हो गया है. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता ‘महंगाई मुक्त भारत’ (mehangai mukt bharat) नाम से देशव्यापी प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में पार्टी नेता सड़कों पर उतरे. संसद के नजदीक विजय चौक पर धरना प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने गैस सिलेंडर और मोटरसाइकिल पर फूल की माला चढ़ाकर सांकेतिक विरोध किया. इस दौरान कांग्रेस नेता ‘चुनाव खत्म, लूट चालू’ के नारे लगाते नजर आए. देश के कई इलाकों से इस तरह के प्रदर्शन की खबरें हैं. इस पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तीखा पलटवार किया है.

राहुल बोले- गरीबों पर पड़ रही महंगाई की मार

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विजय चौक पर प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 10 दिनों में 9 बार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ाए गए हैं. इसकी मार मध्यम वर्ग और गरीब लोगों पर पड़ती है. हमारी मांग है कि सरकार पेट्रोल-डीज़ल के दाम को बढ़ाना बंद करें. उन्होंने कहा कि महंगाई के खिलाफ पूरे देश में हमारा प्रदर्शन चलेगा और काफी दिनों तक चलेगा. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि जब पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ते हैं, तब हर चीज़ के दाम बढ़ते हैं. जब दुनिया में कच्चे तेल के दाम सबसे कम थे, तब भी यह सरकार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ा रही थी. 101 रुपये का तेल भराने में 52 रुपये सरकार के पास एक्साइज टैक्स के रूप में जा रहे हैं.

अधीर रंजन ने कहा- बीजेपी ने इतिहास बना दिया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार आम लोगों की जेब पर डाका डाल रही है. पिछले 10 दिनों में 9 बार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ाकर पीएम मोदी ने इतिहास बना दिया है. चुनाव के दौरान 137 दिनों तक कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, अब चुनाव खत्म होते ही धड़ल्ले से दाम बढ़ाए जा रहे हैं. हमारी मांग है कि सरकार इस बढ़ोतरी को वापस ले. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हर दिन पेट्रोल-डीज़ल और अन्य चीज़ों के दाम बढ़ रहे हैं. इसका असर आवश्यक वस्तुओं पर हो रहा है. हमारी मांग है कि UPA सरकार के दौरान चीजों की जो कीमतें थी, वो की जानी चाहिए.

बीजेपी का पलटवार, इतनी मेहनत न करें कांग्रेसी

एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस के इस अभियान पर बीजेपी ने पलटवार किया. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas naqvi) ने कहा कि लोगों को समझना चाहिए कि आज जो महंगाई बढ़ी है, वो रूस-यूक्रेन युद्ध और सप्लाई चेन में बाधा आने की वजह से बढ़ी है. यह सिर्फ भारत में ही नहीं हो रहा है. UK में तो 20% से ज़्यादा महंगाई बढ़ गई है. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों को इतनी मेहनत करने की ज़रूरत नहीं है. वह अपनी मम्मी जी के घर से मनमोहन जी के घर तक पदयात्रा करें, तब उनको समझ आएगा कि महंगाई क्यों बढ़ी थी.

तीन चरणों में कांग्रेस का अभियान

बता दें कि कांग्रेस ने तीन चरणों में ‘महंगाई मुक्त भारत अभियान’ चलाने का ऐलान किया है. पहला चरण 31 मार्च से 7 अप्रैल तक चलेगा, दूसरे चरण में 2 से 4 अप्रैल तक विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे. अंतिम चरण 7 अप्रैल तक चलेगा. 31 मार्च को कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जनता के साथ अपने घरों के बाहर, सार्वजनिक स्थानों पर गैस सिलेंडर, स्कूटर, बाइक आदि पर माल्यार्पण कर विरोध जताएंगे. इसी तरह 2 से 4 अप्रैल के बीच जिला मुख्यालय पर जिला और शहर कांग्रेस कमेटियां महंगाई मुक्त भारत धरना और मार्च करेंगी. 7 अप्रैल को कांग्रेस कार्यकर्ता, श्रमिक संघ आदि राज्य मुख्यालय पर धरना और मार्च करेंगे.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button