सभी राज्य

ममता के भाषण के दौरान असेंबली में लगे मोदी-मोदी के नारे, सीएम ने निकाय चुनावों का जिक्र कर कहा- शर्म करो

कलकत्ताः नारेबाजी से ममता गुस्से में दिखीं। उन्होंने कहा कि हार के बाद भी भाजपा विधायक उपद्रव कर रहे हैं। ये शर्म की बात है।

कलकत्ता

पश्चिम बंगाल विधानसभा में बुधवार को फिर से बीजेपी और तृणमूल के बीच तीखी तकरार हुई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सदन में राज्यपाल जगदीप धनखड़ के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रही थीं तब भाजपा सदस्यों ने मोदी-मोदी के नारे लगाकर उन्हें बोलने से रोका। ममता ने जय बांग्ला बोलकर पलटवार किया।

ममता ने भाजपा विधायकों को जय श्रीराम के बजाय जय सिया राम कहने की भी सलाह दी। नारेबाजी से ममता बेहद गुस्से में दिखीं। उन्होंने कहा कि हार के बाद भी भाजपा विधायक उपद्रव कर रहे हैं। ये बेहद शर्म की बात है। उत्तर प्रदेश का जिक्र कर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कोरोना से मरे लोगों के शवों को गंगा में फेंक दिया। किसानों को चलते वाहनों से कुचल दिया। उन्होंने भाजपा से कहा कि वो उन्हें विरोध करना नहीं सिखाएं।

दरअसल, ममता बनर्जी ने जैसे ही अपना भाषण शुरू किया भाजपा विधायकों ने मोदी-मोदी, भारत माता की जय और जय श्री राम बोलना शुरू कर दिया। ममता ने कहा कि भाजपा राज्य में शांति भंग करना चाहती है जबकि टीएमसी शांति के लिए लड़ रही है। सीएम ने आरोप लगाया कि चक्रवात अम्फान, यास के साथ-साथ कोविड महामारी के कारण बड़े पैमाने पर नुकसान के बावजूद केंद्र ने राज्य की मदद नहीं की।

ममता ने सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भाजपा विधायकों के हंगामे का जिक्र करते हुए कहा कि कार्यवाही को बाधित करने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी साजिश सफल नहीं हुई। इसके लिए राज्यपाल को धन्यवाद। आज सुबह बीजेपी के दो विधायकों के निलंबन पर उन्होंने अपनी पार्टी के राज्यसभा सांसदों का जिक्र कर कहा कि वहां एक वोट भी मायने रखता है तो बंगाल विधानसभा में अलग स्थिति क्यों होगी।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन हंगामा हुआ। भाजपा विधायकों ने निकाय चुनावों में हिंसा का आरोप लगाकर विरोध किया, जिसके चलते धनखड़ को अपना अभिभाषण छोटा करना पड़ा। उधर, राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आज ममता को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा में उत्पन्न हुई अव्यवस्था की प्रशंसा की, जबकि उन्हें संबोधन को बीच में ही खत्म करना पड़ा।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button