खेल

IPL 2022: BCCI दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को लेकर क्रिकेट साउथ अफ्रीका से बात करेगा

नई दिल्ली

आईपीएल 2022 का आयोजन 26 मार्च से शुरू होने जा रहे हैं। ऐसी खबरे हैं कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी लीग के शुरुआती मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अब बीच का रास्ता निकालने में जुट गया है। बीसीसीआई अब 15 अप्रैल से पहले आईपीएल 2022 में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की उपलब्धता के संबंध में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ से संपर्क करेगा। दिल्ली कैपिटल्स को हालांकि झटका लग सकता है क्योंकि नवंबर के बाद से एनरिक नॉर्खिया ने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है और यह स्पष्ट नहीं है कि सीएसए की चिकित्सा टीम उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए मंजूरी देगी या नहीं।

दक्षिण अफ्रीका के कुछ शीर्ष क्रिकेटरों को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के कारण आईपीएल 2022 से शुरुआती तीन सप्ताह के लिए बाहर होना पड़ सकता है। इस सीरीज में 18 मार्च से 12 अप्रैल के बीच तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम में चुने गए क्विंटन डिकॉक को छोड़कर यह पक्का नहीं है कि कैगिसो रबाडा (पंजाब किंग्स), एनरिक (दिल्ली), मार्को जेनसन (सनराइजर्स हैदराबाद), लुंगी एनगिडी (दिल्ली) बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होने से पहले उपलब्ध रहेंगे या नही। ऐसी ही स्थिति ड्वेन प्रिटोरियस, रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्कराम और डेविड मिलर की भी है। फाफ डु प्लेसिस पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘बीसीसीआई ग्रीम स्मिथ से संपर्क करेगा और यह पता लगाएगा कि क्या कुछ शीर्ष खिलाड़ी कम से कम कुछ समय पहले उपलब्ध हो सकते हैं। हम समाधान के प्रति आशान्वित हैं क्योंकि सीएसए के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं। यदि वे तीन सप्ताह तक उपलब्ध नहीं होते हैं तो फ्रेंचाइजी टीमों को इससे नुकसान पहुंचेगा।’ बीसीसीआई स्मिथ पर निर्भर है, लेकिन इस पूर्व कप्तान का कार्यकाल भी 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। वैसे इससे पहले कोई समाधान निकलने की संभावना है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button