श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया ने शुरू की तैयारी, इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस कर बहाया पसीना

,नई दिल्ली
भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी से तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला टी20 लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। 21 फरवरी को कोलकाता से लखनऊ पहुंची टीम इंडिया ने आज पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया और नेट सेशन के दौरान जमकर पसीना बहाया। वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई सीरीज के दौरान सभी खिलाड़ी बायो बबल में थे जिस वजह से सीरीज से पहले टीम इंडिया को क्वारंटीन होने की जरूरत नहीं पड़ा।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है। वहीं टीम में जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है।
पंत की गैरमौजूदगी में विकेट कीपिंग का भार सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के कंधों पर होगा, वहीं उनके बैकअप के लिए टीम में संजू सैमसन को भी शामिल किया गया है।
वेस्टइंडीज को टीम इंडिया ने तीन मैच की टी20 सीरीज में 3-0 से धूल चटाई थी, इससे पहले भारत ने वनडे सीरीज में भी मेहमान टीम का सूपड़ा साफ किया था। विंडीज को टी20 सीरीज में मात देने के बाद भारत आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भारत अपनी जगह मजबूत करना चाहेगा।
भारत की टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और आवेश खान।
श्रीलंका की टी20 टीम: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका (उपकप्तान), दिनेश चंडीमल, दनुष्का गुणाथिलका, कामिल मिशारा, जनीथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन थेकनांडो, महेश तीक्षना, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, आशियान डैनियल।