हेल्थ

Buttermilk Benefits: गर्मियों में इस तरह बनाकर पिएं छाछ, सेहत को मिलेंगे कई फायदे

Butter Milk Benefits: गर्मियों (Summer) में लोग तेज धूप और गर्म लू से बचने के लिए हेल्दी और ठंडी चीजों का सेवन करना पसंद करते हैं. ऐसे में छाछ (Butter milk) एक बेस्ट ऑप्शन होती है. जो न सिर्फ हेल्दी बल्कि काफी टेस्टी भी होती है. इसीलिए गर्मियों के आगाज के साथ ही कई लोग छाछ (Chhachh) को अपनी डाइट में शामिल करना पसंद करते हैं. प्रोटीन, कैल्शियम और पोटैशियम का बेहतर सोर्स होने के कारण छाछ स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है.

छाछ पीने से हड्डियां मजबूत होती हैं.

गर्मियों के दस्तक देने के साथ ही लोग ठंडी चीजें खाना बेहद पसंद करते हैं. वहीं गर्मी (Summer) से बचने के लिए हेल्दी डाइट लेना भी काफी जरूरी हो जाता है. लेकिन अगर डिश टेस्टी और हेल्दी (Health) दोनों हो जाए, तो सेहत और स्वाद का डबल डोज मिल जाता है. जी हां, छाछ (Butter milk) ऐसी ही डिशेस में से एक है. जिसका सेवन गर्मियों में बड़े पैमाने पर किया जाता है. छाछ को आम भाषा में मठ्ठा भी कहा जाता है.

छाछ जहां शरीर को ठंडा रखने के साथ-साथ पोटैशियम, प्रोटीन और कैल्शियम जैसे तत्वों से भरपूर होती है, वहीं स्वाद में इसका कोई जवाब नहीं है. शायद यही कारण है कि गर्मी के मौसम में लू से बचने और हेल्दी रहने के लिए लोग छाछ को अपनी डाइट में शामिल करना नहीं भूलते हैं. आइए जानते हैं छाछ बनाने की विधि और उससे होने वाले फायदों के बारे में.

छाछ बनाने की विधि

टेस्टी छाछ बनाने के लिए एक बर्तन में ¼ कप दही लें. अब इसमें 1 कप पानी मिलाएं, स्वाद के अनुसार नमक डालें और ½ चम्मच भुना जीरा पाउर मिला लें. इस मिश्रण को हैंड ब्लेन्डर या फिर मथनी से मथें. और सभी चीजें अच्छे से मिल जाने के बाद इसमें धनिया की पत्ती और पुदीना की पत्तियों से गार्निश करके सर्व करें. बेहतर स्वाद के लिए आप इसमें 1-2 आइस क्यूब यानी बर्फ का टुकड़ा भी मिला सकते हैं. आइए अब जानते हैं छाछ से होने वाले कुछ अद्भुत फायदों के बारे में.

मजबूत बनेगी हड्डियां

छाछ में भरपूर मात्रा में कैल्शियम और पोटैशियम पाया जाता है. इसलिए छाछ का सेवन हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करता है.

कंट्रोल होगा ब्लड प्रेशर

अगर आप बीपी के मरीज है, तो छाछ का सेवन आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. छाछ का सेवन बॉडी का कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल कर ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मददगार है.

पाचन तंत्र में सुधार

गर्मियों में कब्ज, एसिडिटी, और पेट से जुड़ी समस्याएं आम हो जाती है. ऐसे में छाछ को डाइट में शामिल करके आप इन परेशानियों से दूर रह सकते हैं. जानकारों के अनुसार छाछ में  कम फैट होता है इसलिए ये आसानी से पच जाती है. साथ ही छाछ पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने में मदद करती है.

आयुर्वेदिक औषधि

छाछ गर्मियों से बचने का महज एक आम घरेलू नुस्खा नहीं है. बल्कि इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में काफी किया जाता है. भारतीय आयुर्वेद भी पेट में सूजन, भूख न लगना, खाना पचाने में दिक्कत होना, पीलिया और एनीमिया जैसी बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए छाछ का सेवन करने की सलाह देता है.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं.  CRIME CAP NEWS  इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button