हेल्थ

एंटी एजिंग की समस्या दूर कर चेहरे पर लाता है ग्लो ‘जीरा टोनर’, ?

Tips to make jeera facial toner

खाने का स्वाद बढ़ाना हो या फिर सेहत से जुड़ी हो बात, जीरे का इस्तेमाल कई चीजों के लिए किया जाता है। पर क्या आप जानते हैं इसके अलावा जीरा आपकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है। जी हां, जीरा टोनर की मदद से आप त्वचा को ग्लोइंग और चमकदार बनाए रखने के साथ एंटी एजिंग की समस्या से भी निजात पा सकते हैं। तो देर किस बात की चलिए जानते हैं जीरे से टोनर बनाने का क्या है सही तरीका।
जीरा टोनर बनाने के लिए जरूरी चीजें-
-आधा कप जीरे का पानी
-आधा कप गुलाब जल
-एक विटामिन ई कैप्सूल

जीरा टोनर बनाने का तरीका-
जीरा टोनर बनाने के लिए सबसे पहले आधा कप पानी में जीरा डालकर उसे रात भर भीगा रहने दें। अगली सुबह पानी को छानकर एक स्प्रे बोतल में भर लें। स्प्रे बॉटल में गुलाब जल और विटामिन ई का कैप्सूल मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। आपका जीरा टोनर बनकर तैयार है। इस टोनर को चेहरे पर रात के समय इस्तेमाल करें। रात को स्किन पर टोनर लगाने से त्वचा बेदाग और निखरी नजर आती हैं।
जीरा टोनर से मिलने वाले लाभ-
-जीरे में मौजूद एंटीबैक्टीरियल, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी एजिंग गुण चेहरे की फाइन लाइन्स कम करने में मदद करते हैं।
-जीरा टोनर त्वचा में कसाव लाने का काम करता है।
-चेहरे की सूजन कम करने के लिए जीरे का टोनर काफी असरदार है।
-जीरे का टोनर इस्तेमाल करने से त्वचा पर चमक आती है।
-जीरा टोनर त्वचा पर लगाने से डेड सेल्स से निजात मिलने के साथ त्वचा ग्लोइंग नजर आती है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button