मनोरंजन

नरेंद्र मोदी को अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं- PM की कार के पास दिखे BJP कार्यकर्ता, Video शेयर कर बॉलीवुड एक्टर ने मारा ताना

प्रधानमंत्री मोदी के काफिले से जुड़ा वीडियो साझा कर एक्टर कमाल राशिद खान ने तंज कसा है। इस वीडियो में भाजपा के कार्यकर्ता उनके काफिले के पास नजर आए।

 

पीएम की कार के पास दिखे भाजपा समर्थक

नई दिल्ली

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार निशाने पर बनी हुई है। भाजपा सहित तमाम अन्य लोग भी लगातार फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री का काफिला फंसने की बात पर कांग्रेस को घर रहे हैं। हालांकि दूसरा पक्ष इसे राजनैतिक स्टंट करार दे रहा है। हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कमाल राशिद खान ने भी मामले को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने काफिले से जुड़ा एक वीडियो साझा किया, जिसमें लोग भाजपा का झंडा हाथ में लिये, पीएम मोदी के समर्थन में नारे लगाते नजर आए।

कमाल राशिद खान ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा कार्यकर्ताओं पर निशाना साधते हुए लिखा, “आप खुद ही देख लो, मोदी जी की कार के पास भाजपा के ही लोग हैं। मोदी जी को फिर भी डर लगता है। मतलब उन्हें भाजपा के कार्यकर्ताओं पर भी कोई भरोसा नहीं है।”

कमाल राशिद खान ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “अगर सच में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक हुई है तो इन सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना चाहिए।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किये गए कमाल राशिद खान के ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं, साथ ही यूजर भी इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

कमाल राशिद खान के ट्वीट का जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा, “मुंबई हमले के वक्त कसाब भी गले में माला डालकर आया था। इंदिरा को उसके बॉडीगार्ड ने ही मारा था। जो कि कांग्रेस ने ही नियुक्त किये थे।” उर्विश नटवरलाल नाम के यूजर ने कमाल राशिद खान के ट्वीट के जवाब में लिखा, “तो क्या पाकिस्तान के झंडे लेकर आएंगे? रावण क्या रावण बनकर गया था, वो भी तो साधू बनकर ही गया था।”

बता दें कि कमाल राशिद खान ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए एक और ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, “कनाडा के प्रधानमंत्री लोगों के बीच जाकर उनसे चर्चा करते हैं। यूएई के शासक लोगों के साथ बिना किसी डर के सड़कों पर चलते हैं। लेकिन साहब को अपने ही लोगों से एक किलोमीटर के फासले पर कार में जेड सिक्योरिटी के साथ भी डरते हैं। जिनपर शासन करते हो, उनसे ही इतना डरते हो? कमाल है।”

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button