खेल

गौतम गंभीर ने पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली के आउट होने के तरीके पर की ये बात ?

पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कोहली के आउट होने के तरीके पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली के आउट होने पर मच रहा बवाल ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि कोहली को एक शानदार खिलाड़ी हैं। बता दें कि पहले टेस्ट में उम्मीद की जा रही थी कि विराट कोहली 768 दिनों के शतक के सूखे को खत्म करेंगे। क्योंकि इतने दिनों के बीच कोहली एक भी इंटरनेशनल शतक नहीं लगा पाए हैं।

बता दें कि सेंचूरियन टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर अपना बल्ला अड़ा बैठे और आउट हो गए। इस मैच में कोहली ने 94 गेंदों का सामना किया और 35 रन बनाए लेकिन एक बाहर जाती गेंद पर पवेलियन लौट गए। वहीं दूसरी पारी में भी वो उसी तरह से आउट हुए। दूसरी पारी में कोहली ने महज 18 रन ही बना पाए।

इसे लेकर आलोचना कर रहे लोगों पर गंभीर ने पलटवार करते हुए कहा कि अनुभवी बल्लेबाज को केवल अधिक धैर्य रखने और ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को छोड़ने की जरूरत है । टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे अपने कॉलम में गौतम गंभीर ने कहा कि पहले टेस्ट मैच में जिस तरह से विराट आउट हुए उसके बारे में बहुत कुछ कहा जा रहा है। मेरे हिसाब से अनावश्यक रूप से इस पर विवाद खड़ा किया जा रहा है। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि कोहली को ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को छोड़ने की जरूरत है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button