Anupamaa: अनुज कपाड़िया का सच सामने लाएगी मालविका, अनुपमा के पैरों तले खिसकेगी जमीन

नई दिल्ली
टीवी सीरियल अनुपमा में इस समय शाह परिवार क्रिसमस का जश्न मना रहे हैं। इस जश्न में अनुज कपाड़िया और अनुपमा भी शामिल हुए हैं। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि क्रिसमस पार्टी में अनुज कपाड़िया का सबसे बड़ा राज खुलने वाला है। ऐसे में अब देखना होगा कि अनुपमा उससे शादी करना चाहेगी या नहीं? इसी के साथ अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में कई और नए ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस सीरियल के नए एपिसोड में क्या-क्या धमाका होने वाला है?
पारितोष को होगा गलती का एहसास
पिछले कुछ समय से इस सीरियल में दिखाया जा रहा है कि पारितोष किंजल के साथ अपने रिश्ते को सुलझाने में जुटा हुआ है। दोनों के बीच अब चीजें पहले से बेहतर हैं। क्रिसमस पार्टी के दौरान पारितोष अनुपमा से सभी के सामने माफी मांगेगा। बेटे की बातों को सुनकर अनुपमा काफी इमोशनल भी हो जाएगी।
मालविका और अनुज में होगी लड़ाई
मालविका को यही लगता है कि उसके मां-बाप की मौत अनुज की वजह से ही हुई है। मालविका अनुज के साथ अच्छे से रहना चाहती है लेकिन उसे यही बात बार-बार सालती है। ऐसे में क्रिसमस पार्टी के दौरान एक बार फिर से वो अनुज को भला-बुरा कहना शुरू कर देगी। मालविका की बातों को सुनकर हर कोई हक्का-बक्का रह जाएगा।
सामने आएगी अनुज की सच्चाई
मालविका से बहस होने के बाद अनुज कपाड़िया अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सच सामने लाएगा। अनुपमा और बाकी लोगों के सामने अनुज कहेगा कि वो अपने मां-बाप की सौतेली संतान है। ये सुनते ही अनुपमा के होश उड़ जाएंगे। जब अनुज ने अनुपमा से मालविका को लेकर कोई बात नहीं बताई थी, तब उसे काफी बुरा लगा था। ऐसे में देखना होगा कि क्या वो इस बार अनुज को माफ कर पाएगी?