देश

मलिक ने वानखेड़े पर लगाए गंभीर आरोप- आर्यन को किया किडनैप, काम्बोज को बताया अधिकारी का पार्टनर

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने रविवार को आरोप लगाया कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के मुंबई क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ‘‘अगवा’’ करने की साजिश का हिस्सा थे। मलिक ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता मोहित भारतीय इस साजिश के ‘‘मास्टरमाइंड’’ थे। उन्होंने दावा किया कि वानखेड़े ने ओशिवारा में एक कब्रिस्तान में भारतीय से मुलाकात की थी।

नवाब मलिक का दावा- ‘‘फर्जी’’ है क्रूज ड्रग्स मामला, वानखेड़े पर लगाए गंभीर आरोप 

गौरतलब है कि वानखेड़े द्वारा की गई छापेमारी के बाद आर्यन खान को क्रूज पोत से गिरफ्तार किया गया था और पोत से कथित तौर पर मादक पदार्थ बरामद किया गया था। मलिक ने अनेक बार कहा कि मादक पदार्थ जब्ती का यह मामला ‘‘फर्जी’’ है और उन्होंने वानखेड़े के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। मलिक ने कहा कि गोवा जाने वाले क्रूज से मादक पदार्थों के भंडाफोड़ का सनसनीखेज मामला दरअसल अपहरण और फिरौती का मामला था। उन्होंने कहा कि आर्यन ने क्रूज पार्टी के लिए टिकट नहीं खरीदा था, बल्कि प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला ही उन्हें वहां लाए थे।

आर्यन की गिरफ्तारी के बाद हुई थी काम्बोज और वानखेड़े की मुलाकात 

मलिक ने आगे कहा कि मामले में आर्यन की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद 7 अक्टूबर को काम्बोज और वानखेड़े ओशिवारा कब्रिस्तान के बाहर मिले थे। उन्होंने कहा “वानखेड़े घबरा गए और पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि उनका पीछा किया जा रहा है। वे भाग्यशाली थे कि पास का सीसीटीवी काम नहीं कर रहा था और हमें फीड नहीं मिल सका। शनिवार को काम्बोज ने आरोप लगाया था कि सुनील पाटिल, “जो महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख सहित एनसीपी नेताओं के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है”, क्रूज ड्रग मामले का मास्टरमाइंड था।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button