खेल

T20 World Cup 2021: पाकिस्तान को भारत से हारना जरूरी था पर आज न्यूजीलैंड को हराना मजबूरी, विनोद कांबली ने बताया इसके पीछे का राज

,नई दिल्ली

दुबई में भारत पर पहले मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तानी टीम टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में इस समय न्यूजीलैंड से मैच खेल रही है। इस मैच में टीम का इरादा बदला चुकता करने का होगा, क्योंकि न्यूजीलैंड हाल ही में पाकिस्तान दौरे से ऐन मौके पर पीछे हट गई थी। आज के इस मुकाबले को लेकर जो सबसे अहम बात है, वह यह है कि यह मैच टीम इंडिया भी निगाहें टिकाकर देखने वाली है। पाकिस्तान और भारत दोनों अगर न्यूजीलैंड को हरा देते हैं और फिर दोनों टीमें अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत हासिल करती हैं, तो पाकिस्तान 10 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर और भारत आठ प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर रहेगा। ऐसे में दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

 

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली नें भी इसी संदर्भ में सोशल मीडिया हैंडल से Koo ऐप पर लिखा, ”पाकिस्तान के लिए हिंदुस्तान से हारना जरूरी था, तो आज न्यूजीलैंड को हराना मजबूरी… पाकिस्तान का हर फैन चाहता है कि पाकिस्तान में खेलने से मना करने वाली कीवी टीम को पाक खिलाड़ी धो कर रख दें… वहीं भारतीय टीम की नजरें भी कीवी टीम पर लगी होंगी।”

बता दें कि पाकिस्तान पहले ही भारत को 10 विकेट से बड़ी हार दे चुका है। ऐसे में टूर्नामेंट में अब आगे चलकर रन रेट का पेंच ना अटक जाए, इसलिए भारत उम्मीद करेगा कि पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा दे। क्योंकि कीवी टीम आज अगर जीत गई तो आगे के सफर में भारत को उसे पीछे धकेलने के लिए रन रेट के चक्कर में उलझना पड़ सकता है।

इस आर्टिकल को शेयर करें

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button