जब कुब्रा सैत ने मुंबई के बार में सबके सामने मकरंद देशपांडे से मांगी थी माफी, जानें क्या थी वजह

मुंबई
बॉलीवुड सेलेब्स की जिंदगी में कई किस्से होते हैं और अक्सर बातचीत के दौरान वो किस्से साझा करते हैं। इस बीच एक्ट्रेस कुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने अपने उस किस्से को साझा किया, जब उन्होंने स्टेज पर चढ़कर सबके सामने दिग्गज अभिनेता मकरंद देशपांडे (Makarand Deshpande) से माफी मांगी थी।
कैसी थी पहली मुलाकात
दरअसल हाल ही में ‘मैशएबल इंडिया’ से बातचीत के दौरान कुब्रा ने मकरंद के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र किया। कुब्रा ने अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा, ‘वे मेरे सामने टेबल पर पृथ्वी कैफे में बेठे थे, हम दोनों ने एक दूसरे को देखकर सिर हिलाया, क्योंकि हम दोनों के ही बड़े और घुंघराले बाल थे। इसके बाद वो उठकर जाने लगे तो मैंने उनसे हैलो कहा, जिसका उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया।’
मुझे पता नहीं था कि वो उस्ताद हैं…
कुब्रा ने आगे बताया, “इसके बाद उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं क्या करती हूं। मैंने कहा- मैं बोलने के लिए पैसे दिए जाते हैं। ये सुनकर वो बोले- अरे वाह…। इसके बाद मैंने उनसे पूछा- क्या आप थिएटर करते हैं? जिसके जवाब में उन्होंने कहा- हां, कभी कभी कर लेता हूं। मेरे लिए वो उस वक्त तक सिर्फ ‘यूं ही चला चल राही’ एक्टर थे और मुझे पता नहीं था कि वो उस्ताद हैं।’ इसके बाद जब मैं थिएटर से बाहर निकली तो मैंने देखा कि ये मकरंद देशपांडे वीक चल रहा था।
स्टेज पर मांगी माफी
कुब्रा ने बताया कि कई साल बाद उन्होंने मकरंद को एक मुंबई के बार में देखा, जहां वे एक कैरेओके नाइट होस्ट कर रही थीं। तब उन्होंने माइक पर कहा, ‘मैं आप सभी लोगों के सामने मकरंद देशपांडे जी से माफी मांगना चाहती हूं, क्योंकि मुझे नहीं पता था कि वे कौन हैं। मैं आ रही हूं आशीर्वाद लेने। इसके बाद मैंने उनसे आशीर्वाद लिया। ये मेरी किस्मत है कि मैंने उनके साथ बाद में फिल्म द वर्डिक्ट: स्टेट वर्सेज नानावती में काम किया।’