विदेश
शिंज़ो आबे का निधन, भाषण के दौरान मारी गई थी गोली

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे पर हुए जानलेवा हमले के बाद उनका निधन हो गया है.
जापान के सरकारी मीडिया एनएचके ने निधन की पुष्टि की है.
छोड़िए Twitter पोस्ट, 1
पोस्ट Twitter समाप्त, 1
इससे पहले आबे पर हुए हमले को प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने एक ‘घृणित कार्य’ बताया था.
उन्होंने कहा कि हमलावर के मक़सद के बारे में अभी मालूम नहीं चला है लेकिन इसका मौजूदा चुनाव प्रचार से संबंधित होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.
जापान के प्रधानमंत्री ने फुमियो किशिदा ने हमले के बाद कहा था कि आबे की हालत गंभीर है. किशिदा ने कहा था, “मैं दिल से दुआ कर रहा हूँ कि आबे ठीक हो जाएं. मैं इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ. लोकतंत्र में ऐसी हिंसा की कोई जगह नहीं है.”




