खेल

रमीज राजा का कहना PM नरेंद्र मोदी के पास पाकिस्तान क्रिकेट को धराशाई करने की ताकत है

नई दिल्लीः जबसे रमीज रजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बने हैं तब से पीसीबी ने भारत को लेकर तरह-तरह की बातें कहीं हैं जिनमें से कई तो काफी अजीबोगरीब है। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों को लेकर एक मसला लंबे समय से चला आ रहा है और अब ऐसा लगता है कि इसके आर्थिक नुकसान को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने नए अध्यक्ष के मार्गदर्शन में बौखला गया है।

भारतीय क्रिकेट और आईपीएल को लेकर नकारात्मक बातें पाकिस्तान कैंप से लगातार आती रहती है और अब पीसीबी के नए चेयरमैन रमीज रजा ने गुरुवार को यह भी कह दिया कि अगर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहेंगे तो पाकिस्तान क्रिकेट तबाह हो जाएगा।

मोदी चाहेंगे तो पाक क्रिकेट धराशाई हो जाएगा- रमीज राजा
रमीज राजा ने अपनी यह थ्योरी पाकिस्तान की सीनेट स्टैंडिंग कमिटी की मीटिंग में शेयर की जहां उन्होंने कहा- “पीसीबी को आइसीसी 50% फंड देता है और आईसीसी को 90% फंड बीसीसीआई से ही मिलता है तो ऐसे में भारतीय बिजनेस हाउस जो क्रिकेट को चला रहे हैं वहीं पाकिस्तान क्रिकेट को चला रहे हैं। अगर कल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहेंगे कि हम पाकिस्तान को और अधिक फंड नहीं दें तब यह क्रिकेट बोर्ड धराशाई हो सकता है।” रमीज राजा ने एक तरीके से सीधी बात यहीं कहीं है कि जैसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहमों करम पर चल रहा है।

 

 

 

 

 

 

 

 

रमीज राजा ने ऐसा कहने के पीछे वजह यह बताई है कि पाकिस्तान क्रिकेट के पास अपना खुद का समृद्ध ढांचा नहीं है और उसकी गाड़ी अधिकतर आईसीसी से आने वाले पैसे से ही चलती है। अगर आईसीसी अपना फंड रोक दें तो पाकिस्तान क्रिकेट धराशाई हो जाएगा। अब सवाल यह है कि आईसीसी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच में भारत या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहां से आते हैं? तो राजा का कहना है कि आईसीसी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उसके कार्यक्रम चलाने के लिए 50% तक फंड देता है और आईसीसी को उसका 90% फंड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से आता है तो एक तरीके से भारतीय क्रिकेट का बिजनेस चलाने वाले लोग ही पाकिस्तान क्रिकेट की रूपरेखा तय कर रहे हैं और पाकिस्तान क्रिकेट के नीति नियंता साबित हो रहे हैं।

रमीज राजा को पाक क्रिकेट के गिरने का डर
इससे पहले इस हफ्ते की शुरुआत में रमीज रजा ने कहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट मुख्य रूप से आईसीसी के ऊपर ही निर्भर करता है और अगर आईसीसी ने अपना फंड देना रोक दिया तो फिर यह तबाह हो जाएगा। रमीज ने कराची की बिजनेस कम्युनिटी के साथ बात करते हुए मंगलवार को कहा था कि उद्योग जगत का पाकिस्तान क्रिकेट में योगदान काफी कम है जो डराने वाली बात है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस समय आर्थिक समस्याओं से गुजर ही रहा है क्योंकि वे भारत के साथ पर मैच नहीं खेल पाते हैं और हाल ही में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी बड़ी क्रिकेट टीमों ने भी पाकिस्तान की धरती पर आकर खेलने से इनकार कर दिया है। हालांकि ऐसा करने के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन वाटमोर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से माफी मांगी है कि उन्होंने अपने देश की महिला और पुरुष क्रिकेट टीमों को पाकिस्तान में आकर खेलने की इजाजत नहीं थी। इन टीमों को पाकिस्तान में सीमित ओवर के कुछ मुकाबले खेलने थे लेकिन अब इंग्लैंड का कहना है कि वे अगले साल पाक आएंगे और यहां पर तीन टेस्ट और पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलेंगे जो कि अगली सर्दियों की बात है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button