खेल

IPL 2021 MI vs KKR: वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी को नहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने इन्हें दिया जीत का क्रेडिट

अबु धाबी

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे फेज में अपने दो मैच लगातार जीतने के बाद केकेआर प्वॉइंट टेबल में चौथे पायदान पर पहुंच गया है। मोर्गन ने गुरुवार को अबु धाबी में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच के बाद कहा कि पिछले दो मैचों में हमारे गेंदबाज सुपरस्टार रहे हैं। केकेआर ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया। मोर्गन ने कहा कि गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इसी वजह से हमारे सलामी बल्लेबाज खुलकर खेल पाए।

केकेआर ने आईपीएल बहाल होने के बाद अपने पहले मैच में आरसीबी को महज 92 रन पर रोक दिया था और फिर मुंबई इंडियंस को भी 155 रन ही बनाने दिए। सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने पहले मैच में 41 और दूसरे मैच में 53 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। मोर्गन ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि किसी एक खिलाड़ी ने टीम का हाल बदला है। मेरा मानना है कि पिछले दो मैचों में हमारे सुपरस्टार गेंदबाज रहे। उन्होंने यहां और अबुधाबी में बल्लेबाजी के लिए अनुकूल विकेटों पर वास्तव में शानदार गेंदबाजी की।’

उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि इससे शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर की हमारी सलामी जोड़ी को अपना नैचुरल खेल खेलने की छूट मिली।’ मोर्गन ने अय्यर की प्रभावशाली बल्लेबाजी के लिए भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वेंकटेश ने आज ऐसी पारी खेली जिसको आप 50 आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी के बराबर रख सकते हो। उसने जिस तरह खुलकर बल्लेबाजी की वह सच में शानदार है। वह टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज के लिए बेहद प्रभावशाली है।’

इस आर्टिकल को शेयर करें

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button