मनोरंजन

करीना कपूर के जन्मदिन पर कंगना रनौत ने लिखा खास मैसेज, ‘सीता’ में बेबो को रिप्लेस करने की थी चर्चा

मुंबई

करीना कपूर आज यानी 21 सितंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उन्हें तमाम बॉलीवुड सितारों से लेकर फैंस तक बधाइयां दे रहे हैं लेकिन इन सबके बीच कंगना रनौत का बर्थडे विश चर्चा में आ गया है। कंगना की आने वाली फिल्म ‘सीता’ है। पहले कई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि करीना कपूर को सीता का रोल ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने भारी-भरकम फीस की डिमांड की थी।

करीना को कहा मोस्ट गॉर्जियस

कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर करीना कपूर की तस्वीरों का एक कोलाज बनाया और कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे, सब में से मोस्ट गॉर्जियस।‘

रोल को लेकर चर्चा में

‘सीता’ के डायलॉग और लिरिक्स राइटर मनोज मुंतशिर ने दावा किया कि कंगना रनौत ही इस रोल के लिए पहली पसंद थीं। मुंतशिर ने कहा कि ‘इस रोल के लिए कंगना पहली पसंद थीं। हमने कभी किसी और अभिनेत्री से संपर्क नहीं किया क्योंकि हम चाहते थे कि कंगना ही इस रोल को करें।‘

पाइपलाइन में कई फिल्में

कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को क्रिटिक्स के साथ दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली। ‘सीता’ के अलावा कंगना के खाते में ‘तेजस’, ‘धाकड़’, ‘मणिकर्णिका रिटर्न- द लीजेंड ऑफ दिद्दा’ और इंदिरा गांधी पर आधारित फिल्म भी शुमार है।

आमिर संग फिल्म में करीना

करीना की आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ है। इसमें उनके साथ आमिर खान मुख्य भूमिका में हैं। ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ की आधिकारिक रीमेक है। फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन हैं। फिल्म पिछले साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से इसकी शूटिंग रोकनी पड़ी थी।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button