खेल

IPL 2021 2nd Phase: युजवेंद्र चहल बोले- पुराना युजी लौट आया है, बताया कैसी होगी RCB टीम की रणनीति

दुबई

19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेला जाना है और इसके ठीक बाद यूएई और ओमान में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। युजवेंद्र को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन युजी का अब पूरा फोकस आईपीएल के दूसरे फेज पर है। आईपीएल के पहले फेज में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम ने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है और अब टीम की नजर प्लेऑफ में जगह बनाने पर टिकी होगी। चहल ने कहा कि अब वह अपनी गेंदबाजी को लेकर अच्छा महसूस कर रहे हैं।

आरसीबी के साथ प्रैक्टिस सेशन में चहल की गेंदों का सामना ग्लेन मैक्सवेल ने भी किया। टीम के साथ पहले प्रैक्टिस सेशन के बारे में उन्होंने कहा, ‘अच्छा लग रहा है। मैं अपनी गेंदबाजी से खुश हूं।’ उन्होंने कहा, ‘जब आपको पता है कि प्वॉइंट टेबल में आपकी स्थिति अच्छी है तो मनोबल बढ़ा हुआ रहता है। लंबे समय बाद अच्छी गेंदबाजी करने से खुशी होती है। मैं इतना ही कह सकता हूं कि पुराना युजी लौट आया है।’

कोरोना महामारी के कारण मई में बीच में रोका गया आईपीएल रविवार से यूएई में फिर शुरू होगा। चहल उन खिलाड़ियों में से होंगे जो भारतीय टीम में जगह वापस पाने की कोशिश करेंगे। भारत में आईपीएल के पहले फेज में वह नाकाम रहे थे और सात मैचों में चार विकेट लिए थे। हेड कोच माइक हेसन ने दूसरे फेज की रणनीति के बारे में कहा, ‘प्रैक्टिस की बात करें तो सभी को अपना रोल पता है। हमने मीटिंग में इस पर बात की है इसलिए नेट पर सभी को पता है किससे क्या उम्मीद है।’ आरसीबी फिलहाल प्वॉइंट टेबल में तीसरे पायदान पर है। आरसीबी ने पहले फेज में सात मैच खेले थे, जिसमें से सात में जीत दर्ज की थी। आरसीबी को दूसरे फेज में अपना पहला मैच 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है। इस मैच में आरसीबी के खिलाड़ी ब्लू जर्सी पहनकर उतरेंगे।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button