गर्लफ्रेंड को चुपके से कमरे में लेकर जाता था स्टार क्रिकेटर, रोहित शर्मा के साथ शेयर करता था रूम…

भारत का एक क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर अपने रूम में अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर जाता था. रोहित शर्मा इस बात से परेशान थे लेकिन वह उनकी एक भी नहीं सुन रहा था. शिखर धवन ने अपनी आत्मकथा ‘द वन क्रिकेट, माय लाइफ एंड मोर’ में इस बात का खुलासा किया है.
फैंस के बीच गब्बर नाम से पॉपुलर शिखर धवन अपने इस पूरे अनुभव को यूं शुरू करते हैं, ‘मैंने दौरे की शुरुआत प्रैक्टिस मैच में फिफ्टी लगाकर की. मेरा टूर अच्छा चल रहा था. हर मैच के बाद मैं एलीन (बदला नाम) से मिलने जाया करता था. मैं जल्दी ही उसे अपने होटल के कमरे में लेकर आने लगा. मैं यह रूम रोहित शर्मा के साथ शेयर करता था. वह (रोहित) मुझसे हमेशा शिकायत करता और कहता कि क्या तुम मुझे सोने दोगे…’
- गर्लफ्रेंड को रूम में चुपके से लाते थे धवन.
- रोहित शर्मा की नींद में पड़ता था खलल.
- पूर्व क्रिकेटर धवन ने खुद किया खुलासा.
फैंस के बीच गब्बर नाम से पॉपुलर शिखर धवन अपने इस पूरे अनुभव को यूं शुरू करते हैं, ‘मैंने दौरे की शुरुआत प्रैक्टिस मैच में फिफ्टी लगाकर की. मेरा टूर अच्छा चल रहा था. हर मैच के बाद मैं एलीन (बदला नाम) से मिलने जाया करता था. मैं जल्दी ही उसे अपने होटल के कमरे में लेकर आने लगा. मैं यह रूम रोहित शर्मा के साथ शेयर करता था. वह (रोहित) मुझसे हमेशा शिकायत करता और कहता कि क्या तुम मुझे सोने दोगे…’
शिखर धवन 2006 की अपनी गर्लफ्रेंड से भले ही शादी नहीं कर सके लेकिन उनकी पहली पत्नी का ऑस्ट्रेलिया से रिश्ता जरूर रहा. धवन की पहली पत्नी ऑस्ट्रेलिया की आयशा ही थीं. अब यह शादी टूट चुकी है और धवन अब आयरिश लड़की सोफी शाइन के साथ रिलेशन में हैं.