खेल

गर्लफ्रेंड को चुपके से कमरे में लेकर जाता था स्टार क्रिकेटर, रोहित शर्मा के साथ शेयर करता था रूम…

भारत का एक क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर अपने रूम में अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर जाता था. रोहित शर्मा इस बात से परेशान थे लेकिन वह उनकी एक भी नहीं सुन रहा था. शिखर धवन ने अपनी आत्मकथा ‘द वन क्रिकेट, माय लाइफ एंड मोर’ में इस बात का खुलासा किया है.

फैंस के बीच गब्बर नाम से पॉपुलर शिखर धवन अपने इस पूरे अनुभव को यूं शुरू करते हैं, ‘मैंने दौरे की शुरुआत प्रैक्टिस मैच में फिफ्टी लगाकर की. मेरा टूर अच्छा चल रहा था. हर मैच के बाद मैं एलीन (बदला नाम) से मिलने जाया करता था. मैं जल्दी ही उसे अपने होटल के कमरे में लेकर आने लगा. मैं यह रूम रोहित शर्मा के साथ शेयर करता था. वह (रोहित) मुझसे हमेशा शिकायत करता और कहता कि क्या तुम मुझे सोने दोगे…’

 

 

 

हाइलाइट्स
  • गर्लफ्रेंड को रूम में चुपके से लाते थे धवन.
  • रोहित शर्मा की नींद में पड़ता था खलल.
  • पूर्व क्रिकेटर धवन ने खुद किया खुलासा.
नई दिल्ली.
स्टार क्रिकेटर शिखर धवन ने ऐसा खुलासा किया है जो भारतीय क्रिकेट को हिलाकर रख सकता है. मिस्टर आईसीसी कहे जाने वाले धवन ने बताया है कि वे एक समय वे एक लड़की के प्यार में इतने ‘पागल’ हो गए थे कि उसे चुपके से होटल ले जाने लगे थे. शिखर धवन उन दिनों होटल का कमरा रोहित शर्मा के साथ शेयर करते थे.
शिखर धवन ने अपनी आत्मकथा द वन क्रिकेट, माय लाइफ एंड मोर (The One: Cricket, My Life and More) में कई बातों का खुलासा किया है, जो अब किसी को नहीं पता. इनमें से एक 2006 की है, जब शिखर धवन भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे. धवन अपनी किताब में लिखते हैं, ‘वह खूबसूरत थी और मुझे उससे फिर से प्यार हो गया था. मैं उससे शादी करना चाहता था.’ 

फैंस के बीच गब्बर नाम से पॉपुलर शिखर धवन अपने इस पूरे अनुभव को यूं शुरू करते हैं, ‘मैंने दौरे की शुरुआत प्रैक्टिस मैच में फिफ्टी लगाकर की. मेरा टूर अच्छा चल रहा था. हर मैच के बाद मैं एलीन (बदला नाम) से मिलने जाया करता था. मैं जल्दी ही उसे अपने होटल के कमरे में लेकर आने लगा. मैं यह रूम रोहित शर्मा के साथ शेयर करता था. वह (रोहित) मुझसे हमेशा शिकायत करता और कहता कि क्या तुम मुझे सोने दोगे…’

पिछले साल संन्यास ले चुके शिखर आगे बताते हैं, ‘एक दिन जब मैं एलीन के साथ डिनर के लिए जा रहा था तो यह बात पूरी टीम के बीच जंगल में आग की तरह फैल गई. एक सेलेक्टर ने हमें लॉबी में देख लिया था जब हम एकदूसरे का हाथ पकड़कर जा रहे थे. मुझे तब भी नहीं लगा कि उसका हाथ छोड़ देना चाहिए क्योंकि हम कोई अपराध नहीं कर रहे थे. इस बात की पूरी संभावना थी कि अगर मैं उस दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करता तो सीनियर टीम में चुन लिया जाता, लेकिन मेरे परफॉर्मेंस में गिरावट आ गई.’
आयरिश लड़की के साथ रिलेशन में धवन 
शिखर धवन 2006 की अपनी गर्लफ्रेंड से भले ही शादी नहीं कर सके लेकिन उनकी पहली पत्नी का ऑस्ट्रेलिया से रिश्ता जरूर रहा. धवन की पहली पत्नी ऑस्ट्रेलिया की आयशा ही थीं. अब यह शादी टूट चुकी है और धवन अब आयरिश लड़की सोफी शाइन के साथ रिलेशन में हैं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button