क्राइम

सरेआम गुंडगर्दी! दिन दहाड़े घर में घुसकर 24 वर्षीय महिला को जबरन उठा ले गई करीब 50 लोगों की भीड़

देश में लोगों की गुंडगर्दी किस कदर बढ़ गई है इसका हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। दरअसल, तेलंगाना में हैदराबाद के पास रंगा रेड्डी जिले के आदिबाटला गांव में एक महिला को करीब 50 से ज्यादा लोग दिन दहाड़े घर से उठा कर ले गए। महिला कथित रूप से एक…

नेशनल डेस्क:

देश में लोगों की गुंडगर्दी किस कदर बढ़ गई है इसका हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। दरअसल, तेलंगाना में हैदराबाद के पास रंगा रेड्डी जिले के आदिबाटला गांव में एक महिला को करीब 50 से ज्यादा लोग दिन दहाड़े घर से उठा कर ले गए। महिला कथित रूप से एक डॉक्टर बताई जा रही है। इस घटना का एक वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। इस मामले में स्थानीय मीडिया की तरफ से बताया है कि पुलिस द्वारा एक घंटे के ऑपरेशन के बाद उसे बचाया गया।

समाचार एजेंसी के अनुसार,  महिला को उसके ही घर से अगवा किया गया था। महिला के माता-पिता ने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि लगभग 100 युवक उनके घर में घुस आए और उनकी बेटी वैशाली को जबरन उठा ले गए। वीडियो में कम से कम 50 से भी ज्यादा लोगों को देखा जा सकता है। जिसमें से कुछ लोग घर में  तोड़फोड़ भी कर रहे हैं औऱ कार की खिड़कियां तोड़ रहे हैं।  पुलिस अधिकारियों ने अभिभावकों से बात कर उनसे जानकारी ली लेते हुए बताया कि यह निश्चय ही  एक गंभीर अपराध है हमने धमकी देने से संबंधित आईपीसी की धारा 307 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है जिसकी जांच चल रही है।

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button