खेल

कप्तानी विवाद पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, वनडे सीरीज के लिए रहेंगे उपलब्ध

वनडे सीरीज से कप्तानी छिनने के बाद विराट कोहली पहली बार मीडिया से बात कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वह साउथ अफ्रीका में वह वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं और अब तक जो खबरें फैलाई जा रही थीं, वह सारी बिल्कुल गलत हैं।

कप्तानी से हटाने को लेकर विराट ने कहा, ”उन्हें फैसले से कोई परेशानी नहीं है। सिलेक्शन कमेटी की बैठक से डेढ़ घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया था। चीफ सिलेक्टर ने यहां टेस्ट टीम की चर्चा की, फिर मीटिंग खत्म करने से पहले मुझे बताया गया कि मैं वनडे कप्तान नहीं रहूंगा और मुझे कोई परेशानी नहीं थी। लेकिन पहले कोई जानकारी नहीं दी गई थी।”

बता दें कि 8 दिसंबर को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम के ऐलान के साथ ही विराट से कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाए जाने का भी ऐलान हुआ था। इसके बाद से ही बीसीसीआई के इस फैसले पर विवाद चल रहा था।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button