शर्लिन चोपड़ा का चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं- ‘राज कुंद्रा ने कहा था शिल्पा शेट्टी को पसंद आते हैं मेरे VIDEO’

शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने रोते हुए कहा कि जब मैं पहली बार राज कुंद्रा (Raj Kundra) से मिली थी तो मैंने सोचा था उनके साथ काम करने के बाद मेरी पूरी जिंदगी बदल जाएगी. मुझे लगा था उनके साथ काम करके मुझे बड़ा ब्रेक मिला है. लेकिन मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति मेरे से इतनी गलत चीजें कराएंगे.
शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) से मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) की प्रॉपर्टी सेल ने करीब 8 घंटे की लंबी पूछताछ की है. शर्लिन चोपड़ा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने 160 सीआरपीसी के अंतर्गत पूछताछ के लिए समन जारी किया था, जिसके चलते एक्ट्रेस शुक्रवार को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के सामने पेश हुईं. इस पेशी के बाद शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को लेकर ऐसा बयान दिया है, जो चौंकाने वाला है.
मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) को अपने बयान दर्ज करने के बाद, शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने इंडिया टुडे टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि राज कुंद्रा ने उन्हें यह कहते हुए ‘गुमराह’ किया था कि शिल्पा शेट्टी को उनके वीडियोज और तस्वीरें पसंद आती हैं. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि राज मेरे मेंटॉर थे. उन्होंने मुझे यह कहकर गुमराह किया कि जो भी मैं शूट कर रही हूं वह ग्लैमर के लिए है.
राज कुंद्रा ने विश्वास दिलाया कि सेमी न्यूड और पॉर्न कैजुअल है
शर्लिन ने राज कुंद्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया था कि सेमी न्यूड और पॉर्न कैजुअल है. हर कोई करता है तो मुझे भी करना चाहिए. उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. मैं नहीं जानती थी कि कहां से शुरू करना है और क्या करना होता है. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ये कभी नहीं सोचा था कि ऐसा करने के बाद में कभी स्कैंडल में फंस जाऊंगी और मुझे क्राइम ब्रांच के सामने स्टेटमेंट देना पड़ेगा.
सोचा था जिंदगी बदल जाएगी लेकिन…
शर्लिन ने रोते हुए आगे कहा कि जब मैं पहली बार राज कुंद्रा से मिली थी तो मैंने सोचा था उनके साथ काम करने के बाद मेरी पूरी जिंदगी बदल जाएगी. मुझे लगा था उनके साथ काम करके मुझे बड़ा ब्रेक मिला है, लेकिन मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि शिल्पा शेट्टी के पति मुझसे इतनी गलत चीजें कराएंगे.
ग्लैमरस वीडियो से न्यूड वीडियोज का सफर
एक्ट्रेस ने इस बातचीत में एग्रीमेंट साइन करने की बात को स्वीकारा. उन्होंने कहां कि मैंने आर्म्सप्राइम के साथ एग्रीमेंट साइन किया और वीडियोज बनाने लगी. शुरुआत में ये ग्लैमरस वीडियो थी. उसके बाद ये बोल्ड फिल्में बनने लगीं और बाद में मुझे सेमी न्यूड और न्यूड वीडियोज बनाने पड़े. मुझे हमेशा कहा जाता था कि इसमें कुछ गलत नहीं है.
शिल्पा को पसंद आते थे मेरे वीडियो
शर्लिन ने कहा कि राज कुंद्रा हमेशा मुझसे कहते थे कि शिल्पा शेट्टी को मेरी तस्वीरें और वीडियोज पसंद आते हैं. इससे मुझे काम करने का मॉटिवेशन मिलता था. उन्होंने कहा कि जब आप शिल्पा शेट्टी जैसे लोगों से प्रेरित होते हैं, तो आपको समझ नहीं आता कि क्या सही है और क्या गलत. जब इस तरह के वीडियो बनाने के लिए मेरी प्रशंसा की गई, तो इसने मुझे और ज्यादा ये करने के लिए प्रेरित किया.
शिल्पा शायद भूल गई होंगी
इस बातचीत के दौरान जब शर्लिन को कहा गया कि शिल्पा शेट्टी ने सारे इल्जामों को गलत ठहराया है और कहा है कि उन्हें इस तरह के कंटेंट का कोई आइडिया नहीं था तो शर्लिन ने कहा कि शिल्पा बहुत व्यस्त रहती हैं. वह शायद भूल गई होंगी.
मैं पोर्नोग्राफी रैकेट के खिलाफ हूं
एक्ट्रेस ने कहा कि मैं राज कुंद्रा या शिल्पा शेट्टी के खिलाफ नहीं हूं. मैं पोर्नोग्राफी रैकेट के खिलाफ हूं. अगर आप महिलाओं से कॉन्ट्रैक्ट कर रहे हैं और फिर बोल्ड सीन कर रहे हैं, तो उन्हें बताएं कि वे अश्लील वीडियो बना रहे हैं न कि ग्लैमर. आंखों में आंसू लिए शर्लिन ने कहा कि मैं कभी नहीं चाहूंगी कि मेरा बच्चा ऐसी इंडस्ट्री में काम करे और इस तरह के वीडियो शूट करे. ये लोग इतने स्वार्थी हैं कि वे केवल पैसे और इस तरह की सामग्री बनाने के बारे में सोचते हैं.
करियर बर्बाद करने की धमकी मिली
जब शर्लिन से पूछा गया कि क्या उन्होंने राज कुंद्रा के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप में शिकायत दर्ज कराई है, तो शर्लिन चोपड़ा ने कहा कि हां ऐसा करने के बाह मुझे अपना केस वापस लेने के लिए कहा गया था. मेरे से कहा गया कि था कि मैं एक खुशहाल परिवार क्यों तोड़ना चाहती हूं? मुझे धमकी मिली कि मैंने अगर केस वापस नहीं लिया तो मेरा करियर बर्बाद कर दिया जाएगा.