खेल

धोनी और पंड्या को रहना होगा सतर्क! आईपीएल 2023 का ओपनिंग मैच बन सकता है ‘बैड लक‘, यह है कारण

आईपीएल 2020 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. चेन्नई की कमान धोनी के पास होगी तो वही हार्दिक पंड्या के पास गुजरात टाइटंस की कप्तानी होगी. इन दोनों टीमों के लिए साल 2023 का आईपीएल ‘बैड लक’ हो सकता है. इसके पीछे की वजह कुछ खास है.

नई दिल्ली:

आईपीएल 2023 की शुरुआत होने में मात्र कुछ ही दिन बचे हैं. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. चेन्नई की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में होगी, जबकि टाइटंस का भार हार्दिक पांड्या उठाएंगे. पिछले साल हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात ने अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी जीतने का कारनामा किया था. लेकिन इस बार चीजें अलग हो सकती है. क्योंकि हार्दिक और दोनों के लिए बैड लक हो सकता है.

दरअसल, आईपीएल में जिस टीम ने भी ओपन मैच खेला है. वह अब तक सिर्फ 5 बार ही आईपीएल चैंपियन बन सकी है. 15 सीजन के मुकाबले यह आंकड़े बेहद ही खराब है. ऐसा कारनामा पहली बार तब हुआ था, जब चेन्नई ने 2011 में आरसीबी को फाइनल में हराया था. उस सीजन में चेन्नई ने ओपनिंग मैच केकेआर के साथ खेला था. फिर 2014 में केकेआर ने पंजाब को फाइनल में हराया था. उस सीजन में केकेआर ने ओपनिंग मैच में मुंबई को हराया था. फिर साल 2015, 2018 और 2020 में ओपनिंग मैच खेलने वाली कोई टीम ही चैंपियन बनी है. कुल मिलाकर ऐसा 5 बार हुआ है.

मुंबई के नाम सबसे ज्यादा खिताब
आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा बार खिताब अपने नाम किया है. मुंबई ने साल 2013, 2015, 2017, 2019, 2020 में ट्रॉफी जीती है. यह सभी ट्रॉफी उन्होंने रोहित शर्मा के कप्तानी में जीती है. वही महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर ने भी 4 बार ट्रॉफी जीतने का कारनामा किया है.

अहमदाबाद में होगा पहला मैच
आईपीएल 2023 का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस टीम का यह होम ग्राउंड है. 31 मार्च को यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button