कांग्रेस छोड़ने वालों की फिर से पार्टी में नहीं होगी वापसी:प्रियंका गांधी

प्रियंका ने कहा, ‘जो पार्टी छोड़कर चले गए उनके लिए हमारे दरवाजे कभी नहीं खुलेंगे. जब तक मैं प्रभारी हूं तब तक उनके लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है.’ हर राज्य में चुनाव से पहले या फिर बाद में कांग्रेसी नेताओं के बीच भगड़द मच जाती है. पार्टी में गुटबाज़ी और सम्मान न मिलने का आरोप लगा कर नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं
नई दिल्ली.
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने साफ-साफ कहा है कि कांग्रेस छोड़ने वालों की दोबारा पार्टी में वापसी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि जब तक वो प्रभारी हैं तब तक ऐसे नेताओं के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है. बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) से पहले कई नेताओं कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन लिया था.
एक न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए प्रियंका ने कहा, ‘जो पार्टी छोड़कर चले गए उनके लिए हमारे दरवाजे कभी नहीं खुलेंगे. जब तक मैं प्रभारी हूं तब तक उनके लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है. जब लड़ना था, जब हिम्मत चाहिए थी, तब आप दुम दबाकर भाग गए। आज जो कार्यकर्ता लड़ रहे हैं, पार्टी के पदों पर उनका हक है.’
पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश और फिर उत्तर पूर्व, देश के हर कोने में कांग्रेस का यही हाल है. दिन ब दिन पार्टी कमज़ोर होती जा रही है. बता दें कि हाल के दिनों में कांग्रेस ने कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी. हाल ही में पूर्व कानून मंत्री अश्वनी कुमार ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि जो नई कांग्रेस बनाई गई है उसका भविष्य बहुत अंधकारमय है. अगर पार्टी का ढांचा ही ठीक नहीं होगा तो आपको दिक्कत होगी. इससे पहले कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद आरपीएन सिंह भाजपा में शामिल हो गए थे.
हर राज्य में चुनाव से पहले या फिर बाद में कांग्रेसी नेताओं के बीच भगड़द मच जाती है. पार्टी में गुटबाज़ी और सम्मान न मिलने का आरोप लगा कर नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं. पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश और फिर उत्तर पूर्व, देश के हर कोने में कांग्रेस का यही हाल है.