महाराष्ट्र

विवेक अग्निहोत्री-अनुपम खेर पर भड़के शशि थरूर, सुनंदा पुष्कर का नाम घसीटने पर कहा- ‘यह घिनौना है’

द कश्मीर फाइल्स को लेकर ट्विटर पर विवेक अग्निहोत्री और शशि थरूर एक दूसरे से भिड़ गए। बाद में इस पर अनुपम खेर ने ट्वीट किया। सुनंदा पुष्कर का नाम उछालने पर अब थरूर ने अपना जवाब दिया है।

मुंबई

‘द कश्मीर फाइल्स‘ इस साल की चर्चित फिल्मों में से एक है। फिल्म को लेकर राजनीति भी खूब हुई और अभी भी यह सिलसिला थमा नहीं है। एक ओर फिल्म ने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए तो वहीं कइयों ने इसे प्रोपगेंडा फिल्म बताया। ‘द कश्मीर फाइल्स‘ को लेकर फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर ट्विटर पर भिड़ गए। पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब पता चला कि सिंगापुर में ‘द कश्मीर फाइल्स‘ को बैन कर दिया गया है। इसकी वजह बताई गई कि इसमें ‘एकतरफा‘ चीजों को दिखाया गया है। इसी पर शशि थरूर ने ट्वीट किया जिसका विवेक अग्निहोत्री ने जवाब दिया। इस पूरे मामले में ‘द कश्मीर फाइल्स‘ के एक्टर अनुपम खेर का भी रिएक्शन आया।

कहां से शुरू हुआ विवाद

शशि थरूर ने सिंगापुर के चैनल न्यूज एशिया का आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा, ‘द कश्मीर फाइल्स को भारत में सत्तारूढ़ पार्टी ने प्रमोट किया जबकि सिंगापुर में बैन कर दी गई है।‘ इस पर विवेक अग्निहोत्री ने जवाब दिया कि सिंगापुर में रेग्रेसिव सेंसर है और वहां पहले भी कई फिल्मों को बैन किया गया है। उन्होंने आगे लिखा कि कृपया कश्मीरी हिन्दू नरसंहार का मजाक ना उड़ाएं।

सुनंदा पुष्कर के ट्वीट का स्क्रीनशॉट किया शेयर

अपने एक दूसरे ट्वीट में विवेक अग्निहोत्री ने शशि थरूर की दिवंगत पत्नी सुनंदा पुष्कर के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि क्या सुनंदा कश्मीरी हिंदू थीं? अगर ऐसा है तो मृतक के सम्मान में उन्हें (थरूर) अपना ट्वीट डिलीट करना चाहिए।

अनुपम खेर ने भी दिया जवाब

शशि थरूर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुपम खेर ने भी सुनंदा पुष्कर के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। उन्होंने आगे कहा कि सुनंदा की खातिर ही सही कश्मीरी पंडितों के प्रति संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। अनुपम खेर लिखते हैं, ‘प्रिय शशि थरूर, कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार के प्रति आपकी कठोरता बेहद दुखद है। कम से कम सुनंदा के लिए ही सही जो खुद एक कश्मीरी थीं, आपको कश्मीरी पंड़ितों के प्रति थोड़ी संवेदनशीलता दिखानी चाहिए और द कश्मीर फाइल्स पर प्रतिबंध लाने वाले देश के बारे में विजयी महसूस नहीं करना चाहिए।‘

अग्निहोत्री और खेर पर निकाली भड़ास

इन सबके बाद शशि थरूर ने एक बयान जारी किया जिसे उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है। थरूर ने लिखा, ‘1. मैंने आज सुबह एक तथ्यपरक न्यूज को ट्वीट किया। मैंने द कश्मीर फाइल्स के कॉन्टेंट पर कोई कमेंट नहीं किया, जिसे मैंने देखी नहीं।

2. मैंने कभी भी कश्मीरी पंडितों की पीड़ा का मजाक नहीं बनाया जिनकी स्थिति से मैं वाकिफ हूं और मैंने इस बारे में सालों से ध्यान दिलाने की कोशिश की है।

3. मेरी दिवंगत पत्नी सुनंदा को इस मामले में घसीटना घिनौना और गलत था। उनकी विचारों को उतना कोई नहीं जानता जितना मै जानता हूं। मैं उनके सोपोर के पास बोमोई स्थित नष्ट हुए पैतृक घर गया जहां मैंने उनके कश्मीरी पड़ोसी और दोस्तों, जिनमें मुस्लिम और हिन्दू थे उनसे बात की। एक बात मैं जानता हूं, शोषण करने की कोशिश करने वालों के सामने आज वह अपना पक्ष रखने के लिए नहीं है, वह मामले को सुलझाने में यकीन करती नफरत में नहीं।‘

The Kashmir Files

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button