श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के लिए वीवीएस लक्ष्मण और इरफान पठान ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, जानें कौन हुआ IN और कौन OUT

नई दिल्ली
जैसे-जैसे भारत और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का पहले मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनने का दौर शुरू हो गया है। इस कड़ी में पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण और पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले पहले मैच के लिए अपनी-अपनी पसंदीदा भारतीय प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। इस दौरे के जरिए कई युवा खिलाड़ियों के पास प्रमुख टीम में जगह बनाने का सुनहरा मौका है।
लक्ष्मण के बाद टीम चुनने की बारी पठान की आई। उन्होंने यहां लगभग वही चुनी, जो लक्ष्मण ने चुनी थी, लेकिन उन्होंने एक बदलाव किया। उन्होंने कहा कि, ‘मैं केवल एक बदलाव करना चाहूंगा। मैं चाहता हूं कि हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करें, इसलिए मैं उन्हें एक ऑलराउंडर के रूप में टीम में रखूंगा। मैं कुणाल पांड्या के स्थान पर नीतीश राणा को रखूंगा। इसके अलावा बाकी टीम वही रहेगी।’
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के लिए वीवीएस लक्ष्मण की भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के लिए इरफान पठान की भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।