खेल

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के लिए वीवीएस लक्ष्मण और इरफान पठान ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, जानें कौन हुआ IN और कौन OUT

नई दिल्ली

जैसे-जैसे भारत और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का पहले मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनने का दौर शुरू हो गया है। इस कड़ी में पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण और पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले पहले मैच के लिए  अपनी-अपनी पसंदीदा भारतीय प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। इस दौरे के जरिए कई युवा खिलाड़ियों के पास प्रमुख टीम में जगह बनाने का सुनहरा मौका है।

स्टार स्पोर्ट्स’ से बात करते हुए सबसे पहले लक्ष्मण ने प्लेइंग इलेवन चुनी। उन्होंने कहा कि, ‘भारतीय टीम का स्क्वाड काफी बड़ा है, लेकिन मैं कप्तान शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के ओपनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरूंगा। नंबर तीन पर सूर्यकमार होंगे और और नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए संजू सैमसन को चुनूंगा। नंबर पांच, छह और सात पर क्रमश: मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या होंगे। मैं अपनी टीम में दो तेज गेंदबाज के रूप में भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर को चुनूंगा और स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव युजवेंद्र को शामिल करूंगा।’

लक्ष्मण के बाद टीम चुनने की बारी पठान की आई। उन्होंने यहां लगभग वही चुनी, जो लक्ष्मण ने चुनी थी, लेकिन उन्होंने एक बदलाव किया। उन्होंने कहा कि, ‘मैं केवल एक बदलाव करना चाहूंगा। मैं चाहता हूं कि हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करें, इसलिए मैं उन्हें एक ऑलराउंडर के रूप में टीम में रखूंगा। मैं कुणाल पांड्या के स्थान पर नीतीश राणा को रखूंगा। इसके अलावा बाकी टीम वही रहेगी।’

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के लिए वीवीएस लक्ष्मण की भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के लिए इरफान पठान की भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button