मनोरंजन

Salaar 1st Song: 15 अगस्त को बड़ा अनाउंसमेंट! फुल धमाके के मूड में हैं प्रभास, इस दिन होगा म्यूजिकल ब्लास्ट

Salaar ka pehla gaana: प्रशांत नील ने अपनी फिल्म ‘सालार’ के प्रमोशन के लिए शांत तरीका चुना है. इस कड़ी में अब वे अपनी फिल्म का पहला गाना जारी करने वाले हैं. प्रभास स्टारर इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट 15 अगस्त पर साझा की जाएगी.

मुंबई.

प्रभास की फिल्म ‘सालार’ के रिलीज होने में अब करीब 40 दिन बचे हैं. फिल्म को लेकर प्रमोशन की रणनीति पूरी तरह अलग बनाई गई है. प्रशांत नील ​धीरे धीरे दर्शकों के दिमाग में छाप छोड़ना चाह रहे हैं. फिल्म के टीजर के बाद से शांत प्रभास की टीम ने अब 15 अगस्त के लिए कुछ बड़ा प्लान कर रखा है. खबर है कि फिल्म के पहले सिंगल की डिटेल 77वें स्वाधीनता दिवस के दिन मिल सकती है. आइए, बताते हैं..

प्रशांत नील की फिल्म ‘केजीएफ’ के दोनों पार्ट ने बड़े पर्दे पर खूब धमाल मचाया था. अब प्रशांत ने प्रभास के साथ हाथ मिलाया है और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म कमाल करेगी. फिल्म का सफल होना ‘ब्रैंड प्रभास’ के लिए भी बेहद जरूरी है क्योंकि पिछली फिल्म ‘आदिपुरुष’ का बुरा हश्र रहा था. फिल्म की प्रमोशन प्लानिंग कुछ अलग रखी गई है. मेकर्स ने अपने सोशल अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर कर बताया है कि 15 अगस्त को टीम बड़ा अनाउंसमेंट करने वाली है.

15 से 20 तक का प्लान
प्रशांत नील की टीम की ओर से जारी पोस्टर पर लिखा गया है कि ‘बिग अनाउंसमेंट, 15 अगस्त’. यह अनाउंसमेंट कल यानी स्वाधीनता दिवस के मौके पर 12 बजकर 58 मिनट पर किया जाएगा और इसके पीछे भी एक खास प्लानिंग है. खबरों पर यकीन करें तो कल फिल्म के पहले गाने को लेकर अनाउंसमेंट किया जाएगा. म्यूजिक दर्शकों के बीच जगह बनाने का खास जरिया है. यही कारण है कि टीजर के बाद अब मेकर्स ने संगीत के जरिए दर्शकों को आकर्षित करने का प्लान किया है.

खबरों की मुताबिक, फिल्म का पहला गाना 20 अगस्त को जारी होगा और इसी की घोषणा कल यानी 15 अगस्त को की जाएगी. बता दें कि फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू अहम किरदार में नजर आएंगे और यह 28 सितम्बर को रिलीज होगी. इससे पहले शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म ‘जवान’ 7 सितम्बर को रिलीज होगी.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button