मनोरंजन

कभी सरेआम आइस बाथ तो कभी टॉपलेस होकर कई बार लोगों के सामने आ चुकी है टीवी की संस्कारी बहू, देखिए

नई दिल्ली

‘काव्यांजलि’, ‘कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन’, ‘ममता’ और ‘सीआईडी’ ‘ये है आशिकी’, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘कोई लौट के आया है’, और ‘पीया अलबेला’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस मेघा गुप्ता अक्सर अपनी हॉटनेस की वजह से खबरों में छाई रहती हैं। हालांकि इस शोज में मेघा गुप्ता हमेशा संस्कारी बहू या सीधी-साधी लड़की का रोल प्ले किया हैं, लेकिन रियल लाइफ में वह बेहद बिंदास और बोल्ड हैं।

इन वजहों से कई बार खबरों में छाई रही मेघा

मेघा गुप्ता आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बोल्ड फोटो और वीडियो शेयर कर तहलका मचा दिया करती हैं। हालांकि कई बार वह अपनी हरकतों से लोगों को शॉक्ड भी कर देती हैं, जिसकी वजह से वह ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं। आज हम मेघा गुप्ता की उन फोटोज और वीडियो की बात करेंगे जिसे देखकर यूजर्स शॉक्ड रह गए थे, लेकिन उनकी वजह से मेघा खूब चर्चे में रही  हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेघा अपने कई बोल्ड फोटो और वीडियो पोस्ट के कॉमेंट ऑप्शन को प्राइवेट कर रखा है, जिसमें उन्हें काफी बुरा भला कहा गया था।

बिकिनी में आइस बाथ लेती दिखीं

मेघना गुप्ता अक्सर ही अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। हालांकि उनका यह आइस बाथ वीडियो काफी चर्चे में रहा है। मेघा ने इस वीडियो को हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। इस वीडियो में वह ब्लैक बिकिनी पहने हुए ड्रम में बैठ कर बाथ लेती दिख रही हैं। मेघा की इस वीडियो को अबतक 76 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।

 

डार्क रूम में डांस करती हुईं दिखीं 

रेड घाघरा और ब्लैक चोली में पहन कर मेघा हाल में एक वीडियो शेयर की थीं। इस वीडियो में वह अंधेरे कमरे में डांस करती हुई देखी गई थीं। वीडियो में वह हॉट मूव्स दिखती हुई देखी गई थीं। इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया।

 

टॉपलेस दिखी थीं बेहद हॉट 

मेघा गुप्‍ता कई बार इंस्टाग्राम  पर टॉपलेस फोटो शेयर कर सनसनी मचा चुकी हैं। इन तस्‍वीरों में वह पूल में नहाती हुई नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्‍वीर में वह स्‍पॉ लेती दिखाई दी थीं।

 

अस्त-व्यस्त कपड़े में दिखीं मेघा

टीवी एक्ट्रेस मेघा गुप्ता 13 मई को अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट की थीं। इस खास मौके पर उन्होंने अपने चाहने वालों के लिए अपनी एक बेहद हॉट फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दी थीं। फोटो में वह  पीले रंग के आउटफिट पहने देखी गई थीं, लेकिन एक्ट्रेस का ड्रेस कंधे से नीचे सरकता हुआ दिखा था , वो अस्त-व्यस्त होकर अपना बैक साइड दिखाते हुए खूब वाहवाही लूटी थी।

 

जब कुत्ते पड़ गए पीछे

मेघा गुप्ता वर्कआउट के लिए कोई भी मौका और कोई भी जगह नहीं छोड़तीं। फिटनस को लेकर वह काफी सजग हैं। लेकिन एक बार जंगल में वर्कआउट करने के दौरान उनके पीछे 6 कुत्ते पड़ गए थे। मेघा ने  6 कुत्तों द्वारा दौड़ाए जाने का एक्सपीरियंस इंस्टाग्राम पर शेयर किया और बताया था कि उन्हें लग रहा था कि आज घर पर जिंदा वापस नहीं पहुंच पाएंगी।

 

 

पर्सनल लाइफ की वजह से रहीं सुर्खियों में

मेघा, आम्रपाली गुप्ता और अदिति गुप्ता की बहन हैं।  मेघा ने 2016 में टीवी ऐक्टर सिद्धांत कार्णिक से शादी की थी लेकिन शादी के कुछ ही दिनों ये दोनों अलग हो गए। मेघा और सिद्धांत एक दोस्त की पार्टी में साल 2015 में मिले थे।  सिद्धांत से मेघा की दूसरी शादी रही हैं इससे पहले मेघा की शादी आदित्य श्रॉफ से हुई थी, लेकिन साल 2014 में दोनों ने डिवोर्स ले लिया था। इसके बाद मेघा ने सिद्धांत से शादी की और अब 4 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। शादी टूटने के बाद मेघा मुंबई से गोवा जाकर बस गई हैं।

 

 

आखिरी बार इस शो में दिखीं थी मेघा

मेघा गुप्ता जिन्हें आखिरी बार टीवी शो ‘आयुषमान भव:’ में ‘समीरा’ के घरेलू किरदार के रूप में देखा गया। इस शो में वो हमेशा साड़ी या अन्य पारंपरिक पहनावे में दिखी थीं। इस शो के अलावा भी उन्होंने कई शो में संस्कारी बहू बनकर लोगों को दिल जीता है। हालांकि उनकी इंस्टाग्राम फोटो और वीडियो में कुछ और ही दिखता है। मेघा गुप्ता ने साल 2004 में टीवी शो ‘कुसुम’ से टीवी डेब्यू की थीं। इस शो में मेघा फेक कुमुद कपूर के रोल में नजर आई थीं।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button