मनोरंजन

नुसरत जहां की लेटेस्ट तस्वीरें देख कंफ्यूज हुए लोग, बोले- ‘आप प्रेग्नेंट हैं?’

,मुंबई

बंगाली अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उन्होंने अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। तस्वीरों में नुसरत प्रेग्नेंसी टाइम को एंजॉय करती दिख रही हैं। इस दौरान नुसरत ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर का ट्रैक सूट पहना हुआ है। तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘चलो पक्षी के खोए हुए घर का रास्ता दिखाएं।‘

यूजर्स ने किया ट्रोल
नुसरत की इन तस्वीरों पर जहां फैंस ने उन्हें प्रेग्नेंसी में अपना ध्यान रखने की सलाह दी है तो वहीं कई यूजर्स उन्हें ट्रोल करने में जुट गए।

नुसरत पिछले छह महीने से अपने पति निखिल जैन से अलग रह रही हैं। निखिल ने साफ कहा था कि यह बच्चा उनका नहीं है। अब जब अभिनेत्री ने तस्वीरें शेयर कीं तो कई यूजर्स ने कमेंट किया कि बच्चे का पिता कौन है?

ट्रोलर्स के कमेंट्स
नुसरत का नाम बंगाली अभिनेता यश दासगुप्ता के साथ जोड़ा जा रहा है। एक यूजर ने इसी पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘सुनने में आ रहा है दास गुप्ता डैडी बनने वाले हैं।‘ एक अन्य यूजर ने पूछा कि ‘आप प्रेग्नेंट हैं क्या?’ एक अन्य ने लिखा- ‘डैडी कौन?’

नुसरत की तस्वीर पर एक ने लिखा कि ‘आप प्रेग्नेंट हैं क्या?’ एक यूजर लिखते हैं कि ‘बच्चे का पिता कौन है?’

शादी को लेकर विवादों में
नुसरत ने पति निखिल जैन पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुलासा किया था कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। उन्होंने कहा था कि तुर्की में हुई उनकी शादी देश में अमान्य है, इसलिए तलाक लेने का सवाल ही नहीं उठता। कुछ दिन पहले नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम से निखिल जैन के साथ की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी थीं। दूसरी ओर निखिल जैन ने बयान जारी कर कहा था कि शादी के कुछ समय बाद ही नुसरत का रुख बदल गया और वह देश में शादी रजिस्टर कराने से हमेशा मना करती रहीं।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button