मनोरंजन

‘शादी मेरे लिए बुरा सपना था’, सुपरस्टार की पहली पत्नी का जब छलका दर्द, 4 महीने में ही टूट गया था बसा-बसाया घर

इस सुपरस्टार ने कई ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं जिन्हें शायद ही कभी कोई भुला पाएगा. पहली शादी 4 महीने में टूटी और फिर दूसरी शादी इस एक्टर ने एक्ट्रेस को भगाकर कर डाली. सुपरस्टार की पहली पत्नी ने एक बार अपनी पहली शादी पर बात की थी.

नई दिल्ली.

सिनेमा जगत में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने एक से ज्यादा शादी की हैं. लेकिन, क्या आप उस सुपरस्टार के बारे में जानते हैं जिन्होंने लव मैरिज की, लेकिन ये शादी 4 महीने भी नहीं टिक सकी. 70-80 के दशक में इस सुपरस्टार ने कई ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं जिन्हें शायद ही कभी कोई भुला पाएगा. पहली शादी 4 महीने में टूटी और फिर दूसरी शादी इस एक्टर ने एक्ट्रेस को भगाकर कर डाली. ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि मिथुन चक्रवर्ती हैं.

मिथुन चक्रवर्ती की दूसरी पत्नी यानि योगिता बाली के बारे में तो लोग जानते हैं, लेकिन क्या आप ‘ड‍िस्‍को डांसर’ के नाम से फेमस मिथुन की पहली पत्नी के बारे में जानते हैं. मिथुन अपनी फिल्मों को साथ-साथ अपनी ट्राएंगल लव स्टोरी के लिए सुर्खियों में रहे. शादीशुदा होने के बाद एक बार वह फिर मिथुन दिल दे बैठे और 4 महीने की शादी को एक झटके में तोड़ दिया.

व‍िदेशी मॉडल थीं हेलेना ल्यूक
योग‍िता बाली के प्यार में पागल होने से पहले म‍िथुन का द‍िल एक व‍िदेशी मॉडल हेलेना ल्यूक के लिए धड़का था. हेलेना ने ‘आओ प्यार करें’, ‘दो गुलाब’ और ‘साथ साथ’ जैसी फिल्मों में काम किया. फिल्मों में काम करने के दौरान ही मिथुन और हेलेना ल्यूक से मुलाकात हुई. पहली ही मुलाकात में नैन लड़े और प्यार हो गया. फिर दोनों ने 1979 में शादी कर ली, लेकिन शादी के 4 महीने बाद ही मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना ल्यूक अलग हो गए.

Mithun Chakraborty News, where is Mithun Chakraborty first wife, Mithun Chakraborty first wife helena luke, helena luke , Mithun Chakraborty and helena luke separated after 4 months of marriage, Mithun Chakraborty and helena luke divorce, मिथुन चक्रवर्ती, मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी, चार महीने में टूट गई थी मिथुन-हेलेना ल्यूक की शादी, हेलेना ल्यूक, कौन थी हेलेना ल्यूक, हेलेना ल्यूक और मिथुन चक्रवर्ती की रिलेशनशिप

1979 में दोनों ने शादी की.

‘मिथुन ने ही मेरा ब्रेनवॉश किया था’
हेलेना ल्यूक ने तलाक के बाद एक इंटरव्यू में मिथुन चक्रवर्ती संग शादी को लेकर कई चौंकाने वाले दावे किए थे. उन्होंने कहा था कि मेरी ये 4 महीने के शादी अब एक धुंधला सपना बनकर रह गई है. काश ये शादी होती ही नहीं. मिथुन ने ही मेरा ब्रेनवॉश किया था और मुझे विश्वास दिलाया कि वही मेरे लिए बने हैं और मेरे हमसफर हैं. इसमें वह सफल भी हो गए.

‘मिथुन से शादी मेरे लिए एक बुरा सपना’
हेलेना ल्यूक ने स्टारडस्ट से बातचीत में कहा था, ‘मैंने ही मिथुन चक्रवर्ती से तलाक मांगा था. वह आज भले ही स्टार बन गए हों, लेकिन इससे मेरा प्लान नहीं बदलेगा. अगर वह इस दुनिया के सबसे अमीर आदमी भी हुए तब भी उनके पास लौटकर नहीं जाऊंगी. मैंने उनसे एलीमनी भी नहीं मांगी. यह मेरे लिए एक बुरा सपना था, जो अब खत्म हो चुका है. मिथुन जिस तरह से अपनी महिलाओं को पब्लिसिटी प्रॉप की तरह इस्तेमाल करते हैं और जिस तरह से वह उनके साथ पेश आते हैं, मुझे उससे नफरत है.’

दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं हेलेना ल्यूक
हेलेना ल्यूक का हाल ही में निधन हो गया है. मिथुन से रिश्ता तोड़ने के बाद उन्होंने बॉलीवुड से भी नाता तोड़ लिया था. बॉलीवुड से नाता तोड़ने के बाद वह न्यूयॉर्क बस गई थीं. वहां उन्होंने कुछ समय डेल्टा एयरलाइंस में फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में काम भी किया था.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button